Pakistan Iran Strike: रात 10.33 पर एक मैसेज फिर आधी रात एयरस्ट्राइक, ईरान पर पाकिस्तान के एक्शन की पूरी कहानी
Pakistan Iran News: आधी रात पाकिस्तान की एयरफोर्स ने ईरान में कई जगहों पर बम गिराए हैं. पाकिस्तान में केयरटेकर सरकार है और उसकी तरफ से ऐसा बोल्ड कदम उठाना चौंकाने वाला है. देश में कुछ दिन बाद चुनाव हैं. आखिर पाकिस्तान ने यह फैसला कैसे लिया?
Pakistan Attack Iran: एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने आधी रात के बाद ईरान में कई जगहों पर बम गिराए हैं. पाक मीडिया की तरफ से कुछ वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं. शायद पाकिस्तान की तरफ से ऐसी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद ईरान को नहीं रही होगी. हालांकि एक-एक घटनाक्रम को समझें तो पता चलता है कि रात 10.33 बजे ही पाकिस्तान ने संकेत दे दिए थे कि वह हमला करने जा रहा है. इसे तीन सीन के जरिए समझते हैं.
सीन-1
ईरान में पिछले दिनों हमले हुए थे जिसमें 100 लोगों के मारे जाने की खबर आई. वहां के लीडरों ने इजरायल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. इस्लामिक स्टेट का भी नाम आया. ऐसे में ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के कथित गुप्त बेस को इराक में निशाना बनाया. इसमें मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकियों के ठिकानों पर भी बम गिराए गए. किसी एक देश के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई का संदेश अलग होता. ऐसे में ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भी एक्टिव जैश अल-अदल आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं.
सीन-2
पाकिस्तान का नाराज होना तय था. ऐसे में मुस्लिम देश को मनाने के लिए ईरान के विदेश मंत्री ने कल दिन में पाकिस्तानी समकक्ष से संपर्क साधने की पहल शुरू की. तब तक पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत बुला लिए थे और सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द कर दिए गए. ईरान का बयान आ चुका था कि उसने ईरानी आतंकी समूह को टारगेट किया है किसी भी मित्र देश या पाकिस्तानी नागरिकों पर हमला नहीं किया गया.
हालांकि पाकिस्तान को यह बात अखर रही थी कि पहले भारत और अब ईरान ने एयरस्ट्राइक कर दी. इससे दुनिया में मैसेज गया कि अब जो चाहेगा पाकिस्तान में घुसकर मारेगा. ईरानी विदेश मंत्री का फोन आया तो पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री युगांडा में थे. वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग के सिलसिले में गए हैं. उधर बात चल रही थी इधर पाकिस्तान के भीतर सर्द मौसम हमले के बाद गर्म हो चला था.
सीन-3
17 जनवरी रात 10.33 बजे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी हुआ. इसमें बताया गया कि पाक विदेश मंत्री के पास ईरानी समकक्ष का फोन आया था. पाक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने पाक सरजमीं पर ईरानी अटैक की निंदा की और इसे देश की संप्रभुता का उल्लंघन बताया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के साथ द्विपक्षीय रिश्तों के लिए भी इसे ठीक नहीं कहा. तीन पैराग्राफ के बयान के आखिरी हिस्से में नजर डालें तो उसकी आखिरी लाइन में यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान ने इशारा कर दिया था कि वह रुकने वाला नहीं है. जी हां, इसमें लिखा गया है, 'विदेश मंत्री ने कहा (फोन पर) कि इस तरह के उकसावेपूर्ण कदम पर पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है.' कुछ घंटे बाद ही ईरान में बलूच आतंकियों के ठिकानों पर पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक कर दी.