Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत में आम चुनाव के बाद पड़ोसी देश के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद जताई है. आसिफ ने सोमवार को कहा, ‘भारत में चुनाव के बाद उससे हमारे संबंध बेहतर हो सकते हैं.’इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की अपनी‘पृष्ठभूमि’ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्री डार भी कर चुके हैं बेहतर रिश्तों की बात
पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब किसी पाकिस्तानी मंत्री ने भारत के साथ बेहतर रिश्तों की बात कही है. इससे पहले विदेश मंत्री इशाक डार ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में डार ने कहा कि देश की नई सरकार स्थानीय व्यापारियों की मांगों के सम्मान में भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर से शुरू कर सकती है. डार के बयान से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर बधाई संदेश के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था.


तनावपूर्ण संबंधों का लंबा इतिहास
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है. जिसका मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा और साथ ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद रहा है. भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद 2019 में पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने रिश्ते को कमतर कर दिया था.


कुछ दिन पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर में कहा था कि पाकिस्तान करीब करीब 'औद्योगिक स्तर’ पर आतंकवाद को प्रयोजित कर रहा है. उन्होंने कहा भारत का मूड अब आतंकवादियों को नज़रअंदाज़ करने का नहीं है इसलिए वह ‘अब इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा.’