Maryam Nawaz: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते लाहौर के शरीफ मेडिकल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रांतीय सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि उन्हें रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति का परीक्षण किया गया.


मरयम नवाज का इलाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ मंत्री मरयम औरंगजेब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि मरयम नवाज का इलाज किया जा रहा है और उन्होंने थायरॉइड की जांच भी कराई है. उन्होंने बताया अल्लाह ने चाह तो मुख्यमंत्री जल्द ही अस्पताल से घर लौटेंगी. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.” फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.


गले के संक्रमण से पीड़ित


सूत्रों के अनुसार, मरयम नवाज़ गले के संक्रमण से पीड़ित थीं और इस वजह से पिछले कुछ समय से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती रखने का निर्णय लिया.


कार्यशैली के चलते चर्चा में


बता दें कि मरयम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की प्रमुख नेता भी हैं. वह पाकिस्तान की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं और वर्तमान में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं. आए दिन वे अपने बयानों और अपनी कार्यशैली के चलते चर्चा में रहती हैं.