Nawaz Sharif Lost Election: पाकिस्तान में वोटों की गिनती चल रही है. इसी बीच कई सीटों से चुनाव लड़ रहे नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उन्हें करारी शिकस्त दी है. पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार गुस्तासाप खान ने नवाज शरीफ को मनसेहरा सीट से हरा दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनौपचारिक परिणामों के मुताबिक निर्दलीय गुस्तासप खान को 1,05,249 वोट मिले, जबकि नवाज शरीफ को 80,382 वोट मिले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जो पीटीआई के समर्थन में चुनाव लड़ रहे हैं, वे भी अच्छी बढ़त पर हैं. इसी बीच कई जगहों से पाकिस्तान चुनाव के आंकड़े आने लगे हैं. शाम पौने पांच बजे तक की मतगणना के अनुसार,


पाकिस्तान का चुनाव परिणाम
149 नेशनल असेंबली के नतीजे साफ हुए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार को कि पीटीआई समर्थक भी हैं, वे 61 सीटों पर आगे चल रहे हैं, इसके बाद नवाज की पीएमएलएन की 43 सीटें, बिलावल की पीपीपी की 38 सीटें, एमक्यूएम की 4 सीटें हैं, जबकि जेयूआईपी, बीएनपी और पीएमएलक्यू की एक-एक सीट है, अभी भी 116 सीटों के नतीजों का इंतजार है.


पाकिस्तान चुनाव 2024 में कौन सी पार्टी आगे है?
फिलहाल अभी भी मतगणना जारी है. इमरान और नवाज की पार्टी के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अगर बिलावल भुट्टो की पार्टी को कुछ सीटें मिल जाएंगी तो गठबंधन की सरकार बन सकती है. ऐसे में नवाज और बिलावल की पार्टी का गठबंधन हो सकता है. चुनावों के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई थी, जिसमें सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जो अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए.


चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार, देश में 12 करोड़ 80 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं की संख्या है, जिन्होंने राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए वोट किया था.नेशनल असेंबली की 265 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 590 सीटों के लिए मतदान हुआ था. बलूचिस्तान विधानसभा की 51 सीटों, खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा की 130 सीटों में से 128 सीटों, पंजाब विधानसभा की 297 सीटों में से 296 सीटों और सिंध विधानसभा की 130 सीटों पर मतदान हुआ.