पाकिस्‍तान के भिखारियों से परेशान सऊदी, हज के नाम पर मांगते हैं भीख, अब हुआ बड़ा एक्‍शन
Advertisement
trendingNow12523989

पाकिस्‍तान के भिखारियों से परेशान सऊदी, हज के नाम पर मांगते हैं भीख, अब हुआ बड़ा एक्‍शन

Pakistan Beggars: हज और उमराह के नाम पर सऊदी जा रहे पाकिस्‍तानी नागरिक वहां भीख मांग रहे हैं. इनकी तादाद इतनी बढ़ गई है कि ये सऊदी अरब के लिए मुसीबत बन गए हैं.

पाकिस्‍तान के भिखारियों से परेशान सऊदी, हज के नाम पर मांगते हैं भीख, अब हुआ बड़ा एक्‍शन

Pakistani Beggars in Saudi Arabia: हर साल लाखों-करोड़ों की तादाद में दुनिया भर के मुसलमान हज और उमराह करने के लिए सऊदी अरब स्थित पवित्र तीर्थ स्‍थल मक्‍का-मदीना आते हैं. इसमें पाकिस्‍तानी लोग भी शामिल हैं. सऊदी अरब की सरकार पाकिस्‍तान से आ रहे इन लोगों को लेकर खासी परेशान है. यहां तक कि रियाद ने इस मसले को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

सऊदी जाकर मांगते हैं भीख

दरअसल, पाकिस्तान से हज और उमराह के नाम पर सऊदी आने वाले लोगों में एक तबका भिखारियों का है, जो सऊदी अरब पहुंचते हैं और वहां भीख मांगना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं इन भिखारियों का एक बड़ा नेटवर्क बन चुका है, जो सऊदी में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

पाकिस्‍तानी सरकार लेगी एक्‍शन

सऊदी अरब में पाकिस्तानी भिखारियों को लेकर रियाद की नाराजगी के बाद अब पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ गई है. शहबाज शरीफ सरकार ने सऊदी अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान से सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. इस मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी और सऊदी अरब के उप आंतरिक मंत्री नासिर बिन अब्दुलअजीज अल-दाउद ने बैठक भी की है.

इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से भिखारियों को सऊदी जाने से रोकने के लिए पाकिस्तान ने 4300 व्यक्तियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में रखा है. ये वो लिस्ट है जिसमें रखे गए लोगों के विदेश जाने पर रोक रहती है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका की संसद में तो पहुंच गईं ट्रांसजेंडर सारा, पर बाथरूम के इस्‍तेमाल पर नहीं थम रहा बवाल

हलफनामे पर करना होगा भीख ना मांगने का वादा
 
सऊदी सरकार देश में पाकिस्‍तानी भिखारियों की संख्‍या बढ़ने से परेशान है. इसलिए वह इस पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्‍तान की सरकार को चेतावनी दे रही है. इसके चलते पाकिस्तान के देश के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने भिखारियों के खिलाफ कई कठोर कदम उठाने का फैसला किया है. साथ ही निर्णय लिया है कि अब तीर्थयात्रियों को उमराह तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने से पहले एक हलफनामा देना होगा, जिसमें उन्हें सऊदी जाकर भीख नहीं मांगने का वादा करना होगा.

 

Trending news