Pakistani Soldiers Dead Body: देश की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले सैनिकों को देश सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई देता है. लेकिन पाकिस्‍तान ने तो इस मामले में भी ऐसी घिनौनी हरकत की है कि इसका वीडियो देखकर लोग पाकिस्‍तान की जमकर ओलाचना कर रहे हैं. आतंकवादियों से लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों को पाकिस्तान सम्‍मानजनक विदाई देना तो दूर उनके शवों को सही तरीके से ले भी नहीं जा पा रहा है. पाकिस्‍तान का प्रशासन शहीद सैनिकों के शव को गधों पर ढो कर ले जा रहा है. यह मामला खैबर पख्तूनख्वा का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने


बलूचिस्‍तान और खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 100 से ज्‍यादा सैनिक


पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पिछले एक महीने में पाकिस्तान सेना के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. ये सैनिक आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए और पाकिस्तानी सेना इन तमाम आंकड़ों को छुपाने की कोशिश कर रही है. इस बार भी पाकिस्‍तानी सेना ऐसा ही कर रही थी लेकिन इस चक्‍कर में इसकी जमकर थू-थू हो गई.


हाल ही की घटना में जब आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के 2 दर्जन से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया और पुलिस स्टेशन में घुसकर 7 पुलिसकर्मियों का अपहरण भी कर लिया. तब इस घटना में मारे गए सैनिकों को छिपाने के लिए पाकिस्तानी प्रशासन ने घटनास्थल से जल्द से जल्द मरे हुए सैनिकों के शव हटाने की कोशिश की.


मौतें छिपाने के लिए गधे पर लादे सैनिकों के शव


जल्‍दबाजी करते हुए प्रशासन ने सैनिकों के मृतक शरीर को गधों पर लादा और जंगल के रास्‍ते ले जाने लगी. लेकिन पाकिस्तानी प्रशासन की यह करतूत सेना की एक दूसरी टुकड़ी ने पकड़ ली और सैनिकों ने इसका वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं उनकी आपस में बहस भी हुई और बातचीत में सेना के कमांडरों को जमकर गालियां दी गईं.


 



पाकिस्‍तानी आर्मी में वायरल हुआ वीडियो


यह वीडियो सेना द्वारा ही बनाया गया था और जल्‍द ही पाकिस्तानी सेना में वायरल भी हो गया. इससे आर्मी के अधिकारी से लेकर नीचे तक गुस्‍सा भड़क गया. तब सैन्य प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को तत्काल इस मामले में कदम उठाने को कहा. साथ ही हाई लेवल बैठक बुलाई गई.


...तो क्‍या परिवारों को घुमाने में लगे थे हेलीकॉप्‍टर


सेना में सुगबुगाहट है कि भारी भरकम रक्षा बजट होने के बाद भी सैनिकों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जगह गधों का प्रयोग क्यों किया गया. दबे शब्‍दों में यह भी कहा जा रहा है कि क्‍या हेलीकॉप्टर बड़े अधिकारियों के परिवारों को कहीं घुमाने ले गए थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी हेलीकॉप्टर से कहीं गई थी, जिसके चलते सैनिकों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं हो सका और गधों का प्रयोग करना पड़ा.


बता दें कि गधों पर लाद कर ले जाते वीडियो सामने आने पर पाकिस्तानी सेना में बड़े कमांडरों के खिलाफ गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान की संघीय शीर्ष समिति ने बलूचिस्तान में सभी सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान को मंजूरी दी है.