अपनों से ही डरा पाकिस्तान! छावनी में तब्दील होगी इस्लामाबाद, SCO समिट के लिए किया फैसला
Pakistan News: खास बात यह भी है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के एससीओ की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की घोषणा के बीच, पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया है.
SCO Summit in Pakistan: एक कहावत है कि जो बोएगा वो काटेगा. पाकिस्तान के ऊपर भी यही लागू हो रहा है. हमेशा आतंक का समर्थन करने वाला मुल्क अब अपनी राजधानी में एक सम्मेलन करवाने के लिए सेना का सहारा ले रहा है. हुआ यह कि पाकिस्तान सरकार ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर बैठक के दौरान राजधानी इस्लामाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना तैनात करने का निर्णय लिया. शुक्रवार को इस फैसले पर मुहर लगी है. पाकिस्तान के इस फैसले के पीछे क्या कारण है, इसे समझने की जरूरत है.
SCO शिखर बैठक की मेजबानी
असल में पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को, पहली बार इस शिखर बैठक की मेजबानी करने वाला है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सेना तैनात करने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत लिया गया है, जो सरकार को शांति बनाए रखने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना तैनात करने का अधिकार देता है.
पाकिस्तानी सेना की तैनाती
पाकिस्तानी मंत्रालय ने कहा कि संघीय सरकार राजधानी इस्लामाबाद में, 5 से 17 अक्टूबर तक नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए पाकिस्तानी सेना की तैनाती को अधिकृत कर रही है. अधिसूचना के अनुसार, सेना इस्लामाबाद में प्रमुख सरकारी इमारतों और संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. हालांकि, अर्धसैनिक रेंजर्स पहले से ही राजधानी में तैनात हैं, लेकिन शिखर बैठक के दौरान सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सेना तैनात की जाएगी.
शिखर बैठक के सुरक्षा इंतजाम के लिए
यह भी बताया गया कि सरकार ने इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें एससीओ के आठ सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे. इस मुद्दे पर आयोजित एक बैठक के दौरान, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि एससीओ शिखर बैठक के सुरक्षा इंतजाम के लिए पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और पंजाब पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (एससीओ-सीएचजी) की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की घोषणा के बीच, पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया है. विदेश मंत्री 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
किससे डर रहा पाकिस्तान
अब देखना है कि क्या पाकिस्तान में जानकार जयशंकर किसी पाकिस्तान के किसी नेता से मिलेंगे या नहीं. यह लगभग एक दशक में, भारत के किसी विदेश मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी. लेकिन यह तय है कि पाकिस्तान को एक सम्मेलन कराने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ रही है और वह अपनी राजधानी को छावनी में तब्दील कर रहा है. लेकिन आखिर यह किसके डर से कर रहा है.