Pakistan Tiktok Star: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक अगस्त में अपने एक वायरल डांस वीडियो से सुर्खियों में आई थीं. वह वीडियो में मेगन थे स्टालियन के गाने पर थिरकती नजर आई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था 'क्योंकि ये ट्रेंड में है'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट का एक इमोजी बनाया था. 1 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो भारतीय राज्यों जैसे बिहार और यूपी में काफी फेमस हो रहा है और लोग उनके वीडियोज को सर्च कर रहे हैं. 


लेकिन अक्टूबर में मलिक तब सुर्खियों में आईं, जब उनका और उनके बॉयफ्रेंड का कथित अंतरंग वीडियो वायरल हो गया. कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया जबकि कुछ लोगों ने अपना समर्थन दिया. 



इसे लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने नाम ना लेते हुए मलिक पर हमला बोलते हुए कहा था, 'इन्फ्लूएंसर्स शोहरत पाने के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं. ये लोग समाज, माता-पिता और परिवार को नीचा दिखा रहे हैं. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से बैन कर देना चाहिए.''


 लगातार मिल रही आलोचना के बाद मलिक ने इंस्टाग्राम को बाय-बाय कह दिया था. उन्होंने लिखा था- गुडबाय कहना मुश्किल होता है. लेकिन मैं जा रही हूं. उसके बाद से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. 


उन्होंने फेयरवेल मैसेज में लिखा था, 'मेरे लिए यह आसान नहीं था लेकिन अब मेरा हो गया है. गुडबाय कहना आसान नहीं है. किसी से लड़ाई नहीं. प्यार फैलाओ. मैं जा रही हूं. मैं आप सबको मिस करूंगी.'


1 अगस्त को जब मलिक ने मेगन के पाने पर डांस वीडियो पोस्ट किया था, तब यह काफी हिट हुआ था. इसे 4.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. अब मिनाहिल दोबारा सर्च में हैं, लेकिन इस बार भारतीय लोग उनको सर्च कर रहे हैं बिहार, चंडीगढ़, यूपी, हरियाणा और वेस्ट बंगाल में. उनका वीडियो सर्च करने के लिए लोग पाकिस्तानी टिकटॉक वायरल वीडियो और एचडी वीडियो और वायरल एमएमएस जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. 


दूसरी ओर, अंतरंग वीडियो में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई थीं. कुछ लोगों का कहना था कि यह वीडियो असली है जबकि कुछ लोगों ने इसकी असलियत पर सवाल उठाए. मलिक ने एक वीडियो स्टेटमेंट में इसे पूरी तरह से फेक बताते हुए कहा था कि मैं एफआईए के पास शिकायत दर्ज करा चुकी हूं और जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, वह जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे.'