पाकिस्तान से चोरी होने वाला iPhone भारत कैसे पहुंचा? Apple ने भेजा मोबाइल के मालिक को मेल
Pakistan Trending News: हाल ही में पाकिस्तान से एक खबर आई है कि इस्लामाबाद के करीब चोरी हुआ एक iPhone भारत पहुंच गया. यह बात खुद Apple कंपनी फोन के मालिक को मेल के ज़रिए बताई है.
Pakistan Viral News: अक्सर देखा गया है कि जब कोई चोर सामान चोरी करता है तो तुरंत उससे पीछा छुड़ाने के लिए बेचकर या फिर किसी और तरीके खुद से दूर लेता है. खास तौर जब चोरी किया जाने वाला सामान कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि चोरी होने वाला सामान सरहद से भी पार पहुंच जाए? हाल ही में पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया है. पाकिस्तान के जलालाबाद में चोरी होने वाला फोन हिंदुस्तान पहुंचने की खबर है.
उर्दू न्यूज वेबसाइट के मुताबिक वकील खालिद यूसुफ चौधरी एक केस की सुनवाई के बाद 23 दिसंबर को इस्लामबाद की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान वो फैजाबाद में रुकता है, यहां मोटरसाइकल पर सवाल 3 लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए. उन्होंने इस संबंध में इस्लामबाद के एक थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई. हालांकि खुद भी फोन को ढूंढने की कोशिशें करने लगे. साथ ही उन्होंने एप्पल को भी इस बारे में मेल लिखा.
खालिद यूसुफ चौधरी को उस समय हैरानी हुई जब उनके चोरी हुए फोन को लेकर एप्पल ने जवाब में बताया कि उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन भारती के राज्य मध्य प्रदेश के एक नजदीकी इलाके में देखी गई. उर्दू न्यूज़ ने इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में वकील के मोबाइल चोरी के मामले से जुड़े अधिकारी से संपर्क किया तो पतपा चला कि पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है.
दूसरी तरफ पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने भी संभावना जताई है कि पाकिस्तान से चुराए गए मोबाइल फोन भारत पहुंच सकते हैं. हालांकि उनके पास चोरी हुए मोबाइल फोन के भारत पहुंचने का कोई मामला नहीं है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान से बड़ी तादाद में मोबाइल फोन की तस्करी अफगानिस्तान में की जाती है और इस बात की संभावना है कि ये मोबाइल अफगानिस्तान के जलालाबाद या सीधे पाकिस्तान से भारत भेजे जाते हैं.