Shaanxi Protests China: चीन के शानक्सी प्रांत के पुचेंग वोकेशनल एजुकेशन सेंटर में एक किशोर की मौत हो जाती है और चीनी अधिकारी उसे दुर्घटना कहकर दबा देते हैं. इतना ही नहीं जब छात्र की डेड बॉडी की स्थिति को देखकर उसके माता-पिता ने सवाल उठाए तो उन्‍हें धमकाया गया. इसके बाद से यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर छा गया है और चीन में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सेकंड वर्ल्‍ड वॉर में इस आर्मी ने भेजे ऐसे सैनिक जिन्‍हें हथियार पकड़ना भी नहीं आता, फिर भी मचा दिया कोहराम


छत से गिरकर हुई मौत


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी पुचेंग वोकेशनल एजुकेशन सेंटर में पुलिस के साथ झड़प करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां 2 जनवरी को एक छात्र की छात्रावास की इमारत से गिरकर मौत हो गई थी. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर चीजें फेंकी, तब अधिकारियों ने उन पर लाठियों का इस्तेमाल किया.


यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, लिस्‍ट में कंगाल पाकिस्‍तान का नंबर देखकर हंसी छूट जाएगी


स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि छात्र की मौत एक दुर्घटना थी. तीसरे वर्ष का छात्र 17 वर्षीय डांग छात्रावास के रूममेट के साथ झगड़े के बाद गिर गया था. अधिकारियों ने इस घटना में कोई आपराधिक गतिविधि होने से इनकार किया है.


 



यह भी पढ़ें: कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को गजब ऑफर... बच्‍चा पैदा करो तो मिलेंगे 80 हजार रुपए


हकीकत कुछ और...


जबकि कई सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि डांग को धमकाया गया था. वहीं उसके परिवार से भी कई बातें छुपाई जा रही हैं. कुल मिलाकर अधिकारी सच छिपा रहे हैं. X प्लेटफार्म पर साझा किए गए वीडियो में यहां के निवासी डांग की मौत पर शोक मना रहे हैं.


लोगों से कहा अटकलें ना लगाएं


बीबीसी के अनुसार कई युवा प्रदर्शनकारी स्कूल की इमारतों पर धावा बोल रहे हैं, अधिकारियों से भिड़ रहे हैं और भारी हथियारों से लैस पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं. वहीं अधिकाी कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं. इन इलाकों में बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारियों ने निवासियों से घटना के बारे में अफवाहें फैलाने या अटकलें लगाने से परहेज करने का आग्रह किया गया.