Private Video Leak: सोशल मीडिया पर लोग मशहूर होने के बाद कुछ भी करें तो वह चर्चा का विषय बन जाता है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की एक मशहूर सोशल मीडिया स्टार इम्शा रहमान इन दिनों विवादों में आ गई हैं. हाल ही में उनका एक कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया, जिसमें उन्हें एक दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. यह वीडियो वॉट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया है. इसके बाद इम्शा को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैकर्स ने लीक किया निजी वीडियो?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्शा का प्राइवेट वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करके लीक किया गया है. इस घटना के बाद इम्शा ने अपने इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. डिएक्टिवेट करने से पहले, उन्होंने अपने टिकटॉक बायो में लिखा कि जब तक वीडियो वायरल है, मैंने आईडी ऑफ कर दी है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि उन्हें इस घटना से काफी मानसिक तनाव हुआ है.


सोशल मीडिया से बना ली दूरी
एक अन्य पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्शा रहमान अक्टूबर 2002 में लाहौर में पैदा हुई थी. उन्होंने शुरुआत में इंस्टाग्राम पर मछली पकड़ने और लाइफस्टाइल से जुड़ी पोस्ट शेयर करना शुरू किया था. लेकिन बाद में उन्होंने टिकटॉक पर फनी और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कंटेंट पोस्ट करना शुरू किया, जिससे उन्हें तेजी से लोकप्रियता मिली. उनकी बोल्ड सामग्री ने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए, लेकिन हालिया विवाद के कारण उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.


इम्शा पर लगा आरोप
हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मशहूर होने के लिए जानबूझकर अपना वीडियो वायरल किया है. फिलहाल यह वीडियो वायरल है. इसी बीच यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ हो. पिछले महीने ही मिनाहिल मलिक का भी एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें उन्हें उनके बॉयफ्रेंड के साथ देखा गया था. 


उस घटना के बाद मिनाहिल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए थे. उस दौरान भी बवाल मचा था. यहां तक कि पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान ने उन पर प्रसिद्धि पाने के लिए जानबूझकर वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था.


प्राइवेसी के उल्लंघन ने गंभीर बहस छेड़ दी
इम्शा रहमान और मिनाहिल मलिक की घटनाओं ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है. इन स्टार्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और कई बार उन पर फेम के लिए जानबूझकर वीडियो लीक करने का आरोप लगाया जाता है. इन विवादों ने यह सवाल उठाया है कि आखिरकार सोशल मीडिया पर प्राइवेसी की सुरक्षा कैसे की जाए.