Pakistan PM Used VPN to Congratulate Donald Trump: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बुधवार (6 नवंबर) को ट्वीट करके बधाई भेजी थी. हालांकि अपने ट्रंप को बधाई भेजने के बाद से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर मजाक के पात्र बन गए है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को बधाई देने के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, VPN) के जरिए किया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने इसकी तीखी आलोचना की और इसे लेकर खूब चुटकियां लीं हैं. लोगों का कहना है कि जब प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा है तो प्रधानमंत्री कैसे एक्स पर बधाई मैसेज पोस्ट कर सकते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान पीएम ने बधाई में क्या लिखा था?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा "राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.



जानें क्या है विवाद?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना बधाई संदेश पोस्ट करने के कुछ ही समय बाद, ट्विटर ने पोस्ट में एक सामुदायिक नोट जोड़ा, जिसमें कहा गया कि शरीफ वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के माध्यम से ट्विटर तक पहुँच रहे थे, जो कि पाकिस्तानी कानून के अनुसार गैरकानूनी है. नोट में लिखा था: "प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिबंध लगा दिया है. वह X तक पहुँचने के लिए VPN का उपयोग कर रहे हैं, जो कि पाकिस्तानी कानून के अनुसार गैरकानूनी है." हालांकि ट्विटर सामुदायिक नोट से पता चलता है कि शरीफ स्थानीय नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संदेश पाकिस्तान के भीतर से पोस्ट किया था या देश के बाहर से.


इस साल की शुरुआत में ही एक्स पर लगा था प्रतिबंध
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवारों के आक्रोश के बाद, 17 फरवरी, 2024 से एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जबकि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पहले ही सोशल मीडिया को शातिर मीडिया घोषित कर चुके हैं और इस डिजिटल आतंकवाद से लड़ने की जरुरत पर जोर दे चुके हैं.


एक्स से पाकिस्तान को खतरा
पाकिस्तान की गृह मंत्रालय ने उच्च न्यायालय को बताया था कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि एक्स शांति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है क्योंकि यह गलत सूचना फैलाता है और हिंसा भड़काता है. शहबाज सरकार ने यह भी कहा कि एक्स पर प्रतिबंध खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया था.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का आदेश दिया था लेकिन पाकिस्तान सरकार ने एक्स की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया. इसके बाद पाकिस्तान में कई यूजर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करने लगे और इसी के सहारे ट्वीट कर रहे हैं.


ट्रंप दूसरी बार संभालेंगे सत्ता की कमान
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में दूसरी बार सत्ता की कमान संभालेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी. 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 290 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हासिल किए. वहीं, कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट मिले. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.