Blast at Quetta Railway Station: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए हैं.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम से कम सोलह लोग मारे गए और 30 घायल हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 लोग घटनास्थल पर मौजूद थे
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक  क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने संवाददाताओं को बताया कि सोलह लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि घटना “आत्मघाती विस्फोट” लगती है, लेकिन निश्चित रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी, उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. एसएसपी बलूच ने संवाददाताओं से बात करते हुए आगे कहा कि उनके द्वारा देखी गई फुटेज के अनुसार, “लगभग 100 लोग” घटनास्थल पर मौजूद थे.


रेलवे स्टेशन के  प्लेटफॉर्म पर हुआ धमाका
इससे पहले, ईधी बचाव सेवा के प्रमुख जीशान ने कहा कि विस्फोट “रेलवे स्टेशन के अंदर एक प्लेटफॉर्म पर हुआ”. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रिंद ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है क्योंकि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहा है और घटना पर एक रिपोर्ट मांगी गई है. सरकारी अधिकारी ने बताया कि वहां के अस्पतालों में ‘आपातकाल’ लागू कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि “घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है”. डॉन न्यूज द्वारा घटनास्थल की फुटेज में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मलबा दिखाई दे रहा है. डॉन न्यूज ने बताया कि विस्फोट के समय, एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी.