इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया सेवा के एक असंतुष्ट व्यक्ति ने ओसामा बिन लादेन तक पहुंचने में अमेरिका की मदद की, हालांकि उन्होंने इससे इंकार किया कि इस मामले में दोनों देशों ने आधिकारिक रूप से मिलकर काम किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी पत्रकार शेमर हर्श की विवादित रिपोर्ट के बाद अधिकारियों ने यह बात कही है । इस पत्रकार का दावा है कि अमेरिका और इस्लामाबाद के बीच हुए समझौते के तहत ओसामा को मार गिराया गया। व्हाइट हाउस ने हर्श के दावे को खारिज कर दिया है।