इस अमेरिकी राज्य में अब दिवाली पर होगी आधिकारिक छुट्टी, सीनेट में सर्वसम्मति से बिल पास
US News: राज्य के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और सीनेटर निकिल सावल ने इस साल फरवरी में पेन्सिलवेनिया में दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश बनाने के लिए एक बिल पेश किया था.
Diwali Celebration in US: यूएस स्टेट पेन्सिलवेनिया ने हिंदू त्योहार दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित किया है. सीनेटर निकिल सावल ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. सीनेटर निकिल सावल ने ट्विटर पर लिखा, ‘सीनेट ने सर्वसम्मति से दीवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए मतदान किया! प्रकाश और जुड़ाव के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनियावासियों: आपका स्वागत है, आप मायने रखते हैं.‘
माय ट्विन टियर्स की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और सीनेटर निकिल सावल ने इस साल फरवरी में पेन्सिलवेनिया में दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश बनाने के लिए एक बिल पेश किया.
रिपोर्ट के अनुसार लगभग 200,000 दक्षिण एशियाई निवासी पेंसिल्वेनिया में रहते हैं, जिनमें से कई दीवाली मनाने में शामिल होते हैं.
‘हजारों पेन्सिलवेनियावासी दिवाली मनाते हैं’
रोथमैन ने कहा, ‘34वें सेनेटोरियल डिस्ट्रिक्ट के कई निवासियों सहित हजारों पेन्सिलवेनियावासी हर साल दिवाली मनाते हैं.‘ उन्होंने कहा, ‘दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देना हमारे राष्ट्रमंडल की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को कायम रखता है और उसका जश्न मनाता है.‘
सावल ने कहा, ‘हर साल, हमारे राष्ट्रमंडल के मंदिरों, पूजा घरों और सामुदायिक केंद्रों में रोशनी और जुड़ाव का त्योहार दिवाली मनाया जाता है. यह अंधेरे पर प्रकाश के अंतहीन संघर्ष पर प्रतिबिंब का है, यह हमें उद्देश्य की नई स्पष्टता प्रदान करता है. यह त्योहार आधिकारिक मान्यता का हकदार है.’
व्हाइट हाउस में भी मनाया जाता है दिवाली का त्योहार
बता दें दिवाली का त्योहार अमेरिका में प्रमुखता से मनाया जाता है. इसे व्हाइट हाउस में भी मनाया जाता है.
पिछले साल जो बाइडेन और उनकी जिल बाइडेन बाइडेन्स ने 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में एक बड़े दीवाली समारोह की मेजबानी की, जिसमें 200 अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर राष्ट्रपति ने दिवाली के प्रतीक के रूप में एक दीया भी जलाया. इस मौके पर राष्ट्रपति बिडेन ने कहा, 'अमेरिका की कहानी जारी है, एक ऐसी कहानी जो भारतीय अमेरिकी और दक्षिण एशियाई अमेरिकी अनुभव पर मजबूती से मुहर लगाती है, इसीलिए हम आज यहां हैं.'
दिवाली हर साल अक्टूबर या नंवबर के महीने में आने वाला एक , हालांकि इस साल यह 12 नवंबर को मनाया जाएगा.