36 साल की फेमस सिंगर ने 71 साल के शख्स से रचाई शादी, बनने वाली हैं मां
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैथरीन मैकफी इसी साल दिसंबर महीने के आखिर में मां बन सकती हैं.
शॉपिंग करती नजर आईं कैथरीन
कैथरीन की रिवीलिंग ब्लैक ड्रेस में एक फोटो भी सामने आई, जो बेवर्ली हिल्स (Beverly Hills) की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कैथरीन यहां शॉपिंग करने के लिए आईं थी. ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने गहरे पीले रंग का एक ओवरकोट और कंफर्टेबल फुटवेयर पहने हुआ था.
दिसंबर में मां बन सकती हैं कैथरीन
मीडिया रिपोर्ट्स में कैथरीन की प्रेग्नेंसी की खबरें पहले ही सुर्खियों में थी. लेकिन बुधवार को उनकी पोस्ट के बाद इसकी पुष्टि हो गई है. एक सूत्र ने पीपुल मैगजीन का बताया कि कपल दिसंबर में अपने बच्चे का स्वागत कर सकता है.
मैकफी का पहला और फोस्टर का छठवां बच्चा
जानकारी के मुताबिक, मैकफी का यह पहला बच्चा है. जबकि उनके पति फोस्टर का यह छठा बच्चा होगा. फोस्टर पहले भी कई शादियां कर चुके हैं. उनके पिछले रिलेशनशिप्स से 5 बच्चे हैं.
जुड़वा बच्चे को जन्म दे सकती हैं कैथरीन!
इस बीच, मैकफी की नई इंस्टाग्राम पोस्ट से उनके प्रशंसक उनके बच्चे के लिंग का अंदाजा लगा रहा हैं. मंगलवार को एक पोस्ट में उन्होंने एक मिरर सेल्फी साझा की है, जिसमें वे पिंक कलर का कोट पहने हैं और कमर के पास बेल्ट लगाए हुए हैं. वहीं बुधवार को उन्होंने ब्लू कलर के कोट में फोटो साझा की. प्रशंसक यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने जा रही हैं.
फोस्ट की 5वीं पत्नी हैं कैथरीन
मैकफी और फोस्टर ने जून 2019 में शादी की थी. वह फोस्टर की पांचवीं पत्नी हैं. जून में उन्होंने सालगिरह के मौके पर शादी के दिन की एक तस्वीर पोस्ट करके कहा था, 'एक साल पहले आज के दिन मैंने अपने जीवन के प्यार से शादी की थी. मुझसे हमेशा प्यार करने और मुझे अपने जीवन के हर पहलू में प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद. मैं तुमसे प्यार करती हूं.'