US: Adult Star की रहस्यमयी मौत, Instagram पर अपलोड की थी टॉपलेस फोटो

Adult Star Mysterious Death: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 27 साल की एक एडल्ट फिल्म स्टार डकोटा स्काई की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. दरअसल कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक टॉपलेस फोटो अपलोड करने के लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था, जिसके बाद आई उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया. ये मुद्दा आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उनकी मौत के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

1/5

नहीं सुलझ रही एडल्ट स्टार की मौत की गुत्थी

द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, डकोटा स्काई का असली नाम लॉरेन स्कॉट था. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में डकोटा की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. डकोटा के पति ने उनकी बॉडी की पहचान की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फोटो साभार- इंस्टाग्राम/@dakotaskyex

2/5

एडल्ट स्टार की रियल लाइफ स्टोरी

हालांकि अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन डकोटा की आंटी लिंडा अर्डेन का कहना है कि उनकी भतीजी शराब और Fentanyl की आदी थी. उसकी रियल लाइफ स्टोरी बहुत दर्दनाक है. उसका एडल्ट इंडस्ट्री में आना एक दुर्घटना थी. फोटो साभार- इंस्टाग्राम/@dakotaskyex

3/5

मां के निधन के वक्त महज 2 साल की थी डकोटा

उन्होंने आगे बताया कि डकोटा जब महज 2 साल की थी, तब उसकी मां का निधन हो गया था. उनकी मौत भी ज्यादा शराब पीने का आदी होने की वजह से हुई थी. फोटो साभार- इंस्टाग्राम/@dakotaskyex

4/5

सोशल मीडिया पर चलता था डकोटा का जादू

एडल्ट फिल्म स्टार डकोटा ने इंटस्ट्री में अपना करियर साल 2013 में शुरू किया था. इंस्टाग्राम पर डकोटा के 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. फोटो साभार- इंस्टाग्राम/@dakotaskyex

5/5

टॉपलेस फोटो के लिए एडल्ट स्टार को किया गया था ट्रोल

बता दें कि डकोटा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस फोटो डाली थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. डकोटा इससे बहुत परेशान थीं. इसके कुछ हफ्तों के बाद डकोटा की मौत की खबर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि डकोटा ने सुसाइड किया या फिर उनकी हत्या की गई. फोटो साभार- इंस्टाग्राम/@dakotaskyex

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link