Money Heist स्टाइल में Brazil में बैंक लूट, सड़कों पर की नोटों की बारिश
ब्राजील में बैंक से लूटे (Brazil Bank robbery) गए नोट लुटेरों ने सड़क पर बिखेर दिये, ताकि लोग इकट्ठे हो जाएं और पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाएं. वारदात में करीब दो दर्जन से अधिक लुटेरे शामिल रहे.
सड़कों पर दिखे नोट ही नोट
हथियारबंद लुटेरों ने क्रिकियामा में बैंट से लूटे नोटों (Bank Robbery) की सड़कों पर बारिश कर दी. लोग नोट बटोरने के लिए सड़कों पर इकट्ठे हो गए.
पुलिस को चकमा देने के लिए किया ऐसा
ब्राजील पुलिस (Brazil Police) को मुताबिक लुटेरों ने जानबूझ कर ऐसा किया ताकि लोग नोट बटोरने इकट्ठे हो जाएं और पुलिस लुटेरों को पकड़ न सके.
टाइल उद्योग के लिए जाना जाता है शहर
133,000 से अधिक आबादी वाला क्रिकियामा शहर मिट्टी के बर्तन और फ्लोर टाइल उद्योग के लिए जाना जाता है. यह भी पढ़ें: Benazir Bhutto की बेटी Bakhtawar के फोटो क्यों हो रहे वायरल? यहां जानें
घरों में ही रहें लोग
स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस लूट में कौन सा गिरोह शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. फिलहाल 4 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में लूट
लुटेरों ने छह लोगों का अपहरण (Kidnap) भी कर लिया था, बाद में उन्हें आजाद कर दिया गया. अभी यह पता नहीं चल सका है कि कितने रुपये लूटे गए हैं. हमलावरों के पास बंदूक और बम थे. यह लूट पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में की गई थी. LIVE TV