Advertisement
trendingPhotos798117
photoDetails1hindi

Benazir Bhutto की बेटी Bakhtawar के फोटो क्यों हो रहे वायरल? यहां जानें

बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto)  की बेटी बख्तावर भुट्टो-जरदारी (Bakhtawar Bhutto-Zardari) का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बख्तावर की दुबई के व्यवसाई महमूद चौधरी से सगाई हुई है. 

तमाम दिग्गज हुए शामिल

1/6
तमाम दिग्गज हुए शामिल

बख्तावर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अब तक लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है. इस शाही सगाई समारोह में तमाम राजनेता, वकील और व्यवसायिक दिग्गज शामिल हुए.

बिलावल नहीं हो पाए शामिल

2/6
 बिलावल नहीं हो पाए शामिल

जबकि बख्तावर के भाई बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) इस समारोह में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वो कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं.

मेहमानों का हुआ कोरोना टेस्ट

3/6
 मेहमानों का हुआ कोरोना टेस्ट

PPP और जरदारी परिवार ने सगाई समारोह में भाग लेने से पहले सभी मेहमानों का COVID-19 टेस्ट कराया. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई वही इस समारोह में शामिल हो सके

इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ कई फोटो

4/6
इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ कई फोटो

बख्तावर ने अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ कई फोटो शेयर किए हैं. उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं. वह ट्विटर पर भी सक्रिय रहती हैं. यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने बनाया बहन रंगोली को बर्थडे स्पेशल, दिया खास तोहफा

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

5/6
लाखों लोगों ने देखा वीडियो

बख्तावर भुट्टो (Bakhtawar Bhutto-Zardari) ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है कुल 32 सेकंड का है. इस वीडियो में बख्तावर भुट्टो-जरदारी अपने मंगेतर महमूद चौधरी (Mahmood Choudhry) के साथ दिख रही हैं.

दुबई के व्यवसाई से हो रही शादी

6/6
दुबई के व्यवसाई से हो रही शादी

महमूद चौधरी दुबई (Dubai) के एक व्यवसायी हैं. वीडियो में बख्तावर के साथ उनके पिता आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) और उनकी छोटी बहन आसिफा भुट्टो (Asifa Bhutto) भी दिख रही हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़