Corona Cases in World: चीन-जापान में कोरोना से हाहाकार, US में भी बढ़ी टेंशन, भारत में ऐसे हैं हालात

Corona Cases in China: पूरी दुनिया में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. चीन में तो हालात बेहद खराब हैं. वहां कोरोना मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अनुमान है कि हर रोज वहां लाखों मामले आ रहे हैं और 1500-2000 लोग दम तोड़ रहे हैं. चीन के करीब स्थित ताइवान, जापान और हॉन्गकॉन्ग में भी स्थिति खराब है. आइए आपको बताते हैं कि उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां कोरोना ने आतंक मचाया हुआ है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 22 Dec 2022-1:06 pm,
1/7

चीन: यहां हर रोज एक से डेढ़ लाख संक्रमित मिल रहे हैं. यह दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा है. मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. एक अनुमान है कि वहां अगले तीन महीने में संक्रमण से मरने वालों की तादाद 10 लाख हो सकती है.

2/7

जापान: यहां कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. वहां 70 से 1 लाख मरीज रोज मिल रहे हैं. करीब 1.85 लाख लोग मंगलवार को संक्रमित पाए गए और 231 ने दम तोड़ दिया. वहां अब तक 53 हजार 730 लोग जान गंवा चुके हैं. 

3/7

साउथ कोरिया: मंगलवार को साउथ कोरिया में 87 हजार 559 लोग संक्रमित पाए गए और 56 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यहां कोरोना से 31 हजार 490 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

4/7

फ्रांस: इस खूबसूरत देश में मंगलवार को 71 हजार 212 नए केस सामने आए जबकि 131 की मौत हो गई. कोरोना की चपेट में अब तक इस देश में 3.89 करोड़ लोग आ चुके हैं. 3.76 करोड़ ठीक होकर घर जा चुके हैं और मरने वालों की कुल तादाद 1.60 लाख है. 

5/7

जर्मनी: मंगलवार को कोरोना के 52 हजार 528 नए मामले सामने आए जबकि 201 लोगों की मौत हो गई. अब तक इस देश में 3.70 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 1.60 लाख है. 

6/7

अमेरिका: महाशक्ति अमेरिका में हर रोज 20-30 हजार कोरोना केस आ रहे हैं. मंगलवार को 25 हजार 714 नए मरीज मिले. अब तक इस देश में 10 करोड़ 18 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. मरने वालों की तादाद 11 लाख 13 हजार है. 

7/7

भारत: देश में मंगलवार को कोरोना के 103 नए मामले सामने आए. किसी की मौत नहीं हुई. भारत में 4527 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 4.46 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आए हैं और 5.30 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link