छप्पर फाड़ कर गिरा खजाना! तो करोड़पति बन गया ताबूत बनाने वाला, जानिए कैसे

ताबूत बनाने वाले के घर पर आसमान से एक बड़ा सा उल्‍कापिंड (Meteorite) गिरा था. यह उल्कापिंड करीब साढ़े 4 अरब साल पुराना बताया जा रहा है.

1/6

पत्थर ने बदली किस्मत

जिस समय उल्‍कापिंड (Meteorite) गिरा, तब जोसुआ उत्तरी सुमात्रा के कोलांग में अपने घर के बगल में काम कर रहे थे. उल्कापिंड का वजन करीब 2.1 Kg है. 

2/6

मिला छप्पर फाड़ के

उल्कापिंड के गिरने से उनके घर में बड़ा छेद हो गया है. इस उल्कापिंड के बदले जोसुआ को करीब 10 करोड़ रुपये मिले हैं.

3/6

जोसुआ बनवाएंगे चर्च

उल्कापिंड से जोसुआ को इतना पैसा मिला है, जितना उसे 30 साल तक काम करने के बाद वेतन से मिल पाता. तीन बच्‍चों के पिता जोसुआ ने कहा कि वह इस पैसे से अपने समुदाय के लिए चर्च का निर्माण करेंगे.

4/6

दुर्लभ उल्कापिंड

जोसुआ के घर पर आकाश से एक बड़ा सा उल्‍कापिंड (Meteorite) गिरा था. यह करीब साढ़े 4 अरब साल पुराना दुर्लभ उल्‍कापिंड है.

5/6

इस तरह बरसी कृपा

जोसुआ ने बताया कि जब उसने छत की तरफ देखा तो वह टूटी हुई थी. उसे संदेह हो गया कि यह पत्‍थर निश्चित रूप से आसमान से गिरा है, जिसे लोग उल्‍कापिंड कहते हैं. ऐसा इसलिए था कि जोसुआ के घर की छत पर किसी का पत्‍थर फेंकना लगभग असंभव है.

6/6

चमत्कारों से भरा ब्रह्माण्ड

हमारा ब्रह्माण्ड कई चमत्कारों से भरा है. ऐसे ही एक चमत्कार ने जोसुआ की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link