UK: पिता ने 17 साल की बेटी के साथ की गंदी हरकत, फिर मौत के घाट उतारा; मां ने भी दिया साथ
इंग्लैंड के पीटरबरो कैम्ब्स (Peterborough Cambs) में रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने पहले अपनी 17 साल की बेटी का यौन-शोषण किया और फिर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. अपनी इस हरकत को छिपाने के लिए पिता ने बेटी को सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया और इसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया. अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है और पिता के साथ मां को भी आरोपी बनाया गया है.
पिता ने किया अपनी बेटी का यौन-शोषण
एक अभियोजक ने कोर्ट में दावा किया कि 17 वर्षीय बर्नाडेट वॉकर (Bernadette Walker) ने शिकायत की थी कि उसके पिता स्कॉट वॉकर (Scott Walker) गेम्स रूम में यौन-शोषण करते थे. इसके अलावा वह हिडन कैमरों के जरिए उसकी जासूसी भी करते थे. (फोटो सोर्स- द सन)
मां ने नहीं किया बेटी पर विश्वास
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पिता की हरकतों से तंग आकर बर्नाडेट वॉकर (Bernadette Walker) ने पिछले साल इसकी जानकारी अपनी मां सारा वॉकर को दी, लेकिन उन्होंने इस पर विश्वास करने से इनकार कर दिया. अभियोजक लिसा वाइल्डिंग क्यूसी ने कैम्ब्रिज क्राउन कोर्ट को बताया कि मां को इस बात की जानकारी होने के बाद बर्नाडेट को उसके दादा-दादी के पास भेज दिया गया. (फोटो सोर्स- द सन)
पिता ने बेटी को किया गायब
पिछले साल जुलाई में पिता स्कॉट वॉकर (Scott Walker) अपनी बेटी बर्नाडेट वॉकर (Bernadette Walker) को उसके दादा-दादी के घर से लेने गया और फिर दावा किया कि रास्ते में वह कार से उतरकर भाग गई. (फोटो सोर्स- द सन)
सोशल मीडिया अकाउंट किया हैक
अभियोजक ने कोर्ट को बताया कि आरोपी स्कॉट ने अपनी पत्नी सारा के साथ मिलकर बर्नाडेट का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया और उसके फॉल्स मैसेज भेजे. ताकि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को लगे कि बर्नाडेट जिंदा है. (फोटो सोर्स- द सन)
स्कॉट पर बेटी की हत्या का आरोप
51 साल के स्कॉट वॉकर (Scott Walker) पर अपनी बेटी बर्नाडेट की हत्या का आरोप है. वहीं उसकी 38 वर्षीय पत्नी सारा (Sarah Walker)ने इसमे उसका साथ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजक ने कोर्ट में बताया कि बर्नाडेट को मृत मान लिया गया है और पुलिस शव की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि स्कॉट ने यौन-शोषण के आरोपो से बचने के लिए बेटी को मार दिया होगा. (फोटो सोर्स- द सन)