इंग्लैंड की `The Boss Lady` की मौत, ड्रग्स के ओवरडोज का भी शक

एलेक्जेंड्रा ग्रीन पिछले दो साल से रिश्ते में थी. वो पहले एंग्जाइटी और डिप्रेशन का भी शिकार हुई थी. यही नहीं, उसका बाद में ईटिंग डिसॉर्डर को लेकर इलाज भी चला था.

1/5

बॉस लेडी की मौत

लंदन: ब्रिटेन में 'दि बॉस लेडी' नाम से मशहूर एक 27 साल की महिला की मौत हो गई. इस महिला का नाम एलेक्जेंड्रा ग्रीन था और वो ब्रिटिश रेंटल कंपनी स्काईज कॉलेज में काम करती थी. 

2/5

आत्महत्या या हादसा!

एलेक्जेंड्रा ग्रीन के बारे में शुरुआत में खबर आई कि उसने आत्महत्या कर ली है. हालांकि शक जताया जा रहा है कि उसने कोकेन और वाइन का सेवन एक साथ किया था और उसके ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अपनी मौत से कुछ समय पहले वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही और वाइन के साथ ही कोकेन का भी इस्तेमाल कर रही थी.

3/5

बॉयफ्रेंड को भगा दिया था

एलेक्जेंड्रा ग्रीन के बॉयफ्रेंड ने बताया कि ग्रीन ने झगड़े के बाद उसे वहां से भगा दिया था और उसकी एक्स गर्लफ्रेंड को पिछले दो साल के बीच हुई हमारी बातचीत भी लीक कर दी थी. लेकिन बाद में उसके मरने की खबर मिली. उसके बॉयफ्रेंड का नाम डेमियन स्मिथ है. 

4/5

एंग्जाइटी और डिप्रेशन का शिकार थी The Boss Lady

एलेक्जेंड्रा ग्रीन पिछले दो साल से रिश्ते में थी. वो पहले एंग्जाइटी और डिप्रेशन का भी शिकार हुई थी. यही नहीं, उसका बाद में ईटिंग डिसॉर्डर को लेकर इलाज भी चला था.

5/5

जॉली पर्सनालिटी वाली थी ग्रीन

ग्रीन के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि ग्रीन किसी को भी दुखी नहीं होने देती थी और सबका ख्याल रखती थी. ऐसे में उसका यूं चले जाना लोगों को परेशान कर रहा है. उसे हम लोगों ने ही बॉस लेडी का नाम दिया था और उसने कभी किसी को परेशान भी नहीं किया था. (तस्वीरें: Alexandra Green/Damian Smith/Cavendish Press)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पंजाबी सब पर हावी, लेकिन खो गई पंजाबी और पंजाबियत!

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link