Jonathan Ross की 23 साल की बेटी हनी ने Christmas विश करने के लिए किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग

UK की मशहूर लेखिका और एक्टिविस्ट हनी रॉस (Honey Ross) अपने Instagram पोस्ट से सुर्खियों में रहती हैं.

1/7

क्रिसमस के मौके पर हनी रॉस ने ये तस्वीर अपने फैंस के लिए पोस्ट की

हनी ने क्रिसमस (Christmas) विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके फिगर का एक-एक इंच दिख रहा है. हनी तस्वीर में Blush pink bralet, मैचिंग कार्डिगन और मिंट ग्रीन लोवर में Stunning लुक में दिखीं.

2/7

लाल ड्रेस में दोस्त के साथ हनी रॉस

इसी महीने की शुरुआत में Honey Ross की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो अपनी फ्रेंड को Kiss कर रही थीं. पोस्ट में संदेश था कि वैक्सीन आने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा.

 

(Photo Credit: Honey Ross/Instagram)

3/7

वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार

हनी साथियों के साथ तस्वीरों की गैलरी पोस्ट करती रहती हैं. वो इस ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं संदेश ये था कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान ह्यूमन कॉन्टेक्ट संभव नहीं है, वैक्सीन आने के बाद बंदिशें नहीं होगी.

 

(Photo Credit: Honey Ross/Instagram)

4/7

बेड पर रखे हनी के फेवरेट परफ्यूम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स

पिछले हफ्ते हनी ने Instagram पर चैरी का टैटू लगी तस्वीर पोस्ट की थी. वो शीशे के सामने ग्रे कलर के इनरवियर मे हैं. Honey ने टैटू आर्टिस्ट Anna Williams को टैग करते लिखा, 'नहीं जानती कि आपको क्या बताना है? Pic में बेड पर कुछ परफ्यूम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स रखे हैं.

 

(Photo Credit: Honey Ross/Instagram)

5/7

हनी का फैशन स्टेटमेंट

इस महीने की शुरुआत में पोस्ट हुई हनी की ये फोटो भी उनके फॉलोवर्स ने बेहद पसंद की थी.

 

(Photo Credit: Honey Ross/Instagram)

6/7

हनी के खुलासे पर हुई थी कंट्रोवर्सी

हनी की इस पुरानी तस्वीर पर भी कंट्रोवर्सी सामने आई थी. ब्लैक ड्रेस की इस तस्वीर की टाइमिंग और संदेश भी सुर्खियों में था.

 

(Photo Credit: James Shaw/REX/Shutterstock)

7/7

ब्रिटेन की सोशल मीडिया स्टार हैं हनी

हनी रॉस फैंस के बीच बेहद मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर हनी अपनी तस्वीरों और कैप्शन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 

 

(Photo Credit: Honey Ross/Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link