PICS: शेर के बच्चे को ड्रग्स देकर पाकिस्तानी कपल ने कराया फोटोशूट, अब मुसीबत में फंसे
पाकिस्तान (Pakistan) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक कपल ने अपने वेडिंग फोटोशूट (Wedding Photoshoot) को यादगार बनाने के लिए शेर के बच्चे संग तस्वीरें ली हैं. हालांकि जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई.
शेर दी रानी लिख शेयर की गईं फोटो
इन तस्वीरों को सबसे पहले स्टूडियो अफजल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जो एक लाहौर स्थित फोटो स्टूडियो है. स्टोरी का हैशटैग 'शेर दी रानी' लिखा गया, जिससे लोगों को यकीन हो गया कि ये शेर का असली बच्चा है, जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है.
फोटोशूट के लिए दिया गया था ड्रग्स!
दावा किया जा रहा है कि इस फोटोशूट के लिए शेर के बच्चे को ड्रग्स दिया गया था ताकि वो फ्रेम में एक प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. ड्रग्स वाली बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद तस्वीरें खींचने वाले स्टूडियो ने सफाई पोस्ट की.
फोटो स्टूडियो ने दी सफाई
फोटोग्राफर ने बताया कि तस्वीर में दिख रखा शेर का बच्चा उनका नहीं है और ना ही उसे बेहोश किया गया है. एक फोटोशूट के लिए हमने ऐसे शख्स से बातचीत की जो शेर का बच्चा पालता है. उसका लाइसेंस भी उनके पास है. फोटोशूट के वक्त वो शख्स भी वहां मौजूद थे. हमने शेर के बच्चे को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.
एनिमल शेल्टर समूह ने उठाए सवाल
हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की एक खबर के अनुसार, इस मामले को सबसे पहले सोशल मीडिया पर जेएफके एनिमल शेल्टर नामक के एक एनिमल शेल्टर समूह ने उठाया था. इन तस्वीरों की सच्चाई पता करने के लिए समुह से जुड़े कुछ लोग स्टूडियो तक भी गए थे. इन्हें बताया गया कि स्टूडियो को अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है.
कपल पर हो सकती है कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड होने के बाद एक यूजर ने स्थानीय अधिकारियों को टैग कर दिया और उनसे अनुरोध किया कि शेर के बच्चे को जल्द से जल्द रेस्क्यू करें. बताया जा रहा है कि वन्यजीव विभाग पंजाब ने इस वायरल फोटोशूट पर संज्ञान लिया और दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ कार्रवाई करने का विचार किया है. अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीव और पक्षियों को शादी में साथ ले जाया जा सकता है लेकिन उनका इस्तेमाल व्यापारिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता.