PM मोदी की गिफ्ट चॉइस है बेहद अलग, विश्‍व नेताओं को दिए ये खास उपहार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा (Narendra Modi US Visit) के दौरान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris), ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने इन नेताओं को खास तोहफे दिए. इन तोहफों के बारे में जान आप भी कहेंगे कि पीएम मोदी की गिफ्ट चॉइस वाकई में बेहद खास है.

1/9

कमला हैरिस को दादा से जुड़ा खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को उनके दादा पी.वी. गोपालन से संबंधित पुरानी नोटिफिकेशन की एक कॉपी भेंट की. इस नोटिफिकेशन में कमला हैरिस के दादा की भारत में सरकारी सेवा के दौरान की जानकारी है.

 

2/9

पी.वी. गोपालन से संबंधित नोटिफिकेशन

3/9

यूएस में काशी के रंग

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दादा पी.वी. गोपालन एक वरिष्ठ और सम्मानित सरकारी अधिकारी थे जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए कई पदों पर काम किया. उन्होंने उपराष्ट्रपति हैरिस को गुलाबी मीनाकारी शतरंज का सेट भी भेंट किया. इस शतरंज के सेट पर प्रत्येक टुकड़े पर जटिल विवरण से पता चलता है कि यह बेहतरीन दस्तकारी है. चमकीले रंग काशी की जीवंतता को दर्शाते हैं जो दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है.

 

4/9

गुलाबी मीनाकारी शतरंज

5/9

योशीहिदे सुगा को बुद्ध की मूर्ति

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) को पीएम मोदी ने चंदन की बुद्ध की मूर्ति भेंट की. जापान में बौद्ध धर्म छठी शताब्दी से प्रचलित है. साथ ही, यह भारत और जापान को एक साथ लाने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. जापान की अपनी पिछली यात्राओं के दौरान, पीएम मोदी ने बौद्ध मंदिरों का दौरा किया था.

 

6/9

चंदन की बुद्ध की मूर्ति

7/9

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को दिया ये तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) को चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज भेंट किया. काशी की गतिशीलता को दर्शाते हुए जहाज की खास तौर पर दस्तकारी की गई है.

यह भी पढ़ें; PM Modi और Biden के बीच आज होगी पहली मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी बात

8/9

चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज भेंट

9/9

उपहारों के जरिए संदेश देने का है खास अंदाज

इससे पहले भी पीएम मोदी ने इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, महारानी एलिजाबेथ और ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ अपनी बैठकों के दौरान उपहार के जरिए बड़े संदेश दिए थे. इजराइल की अपनी यात्रा पर, पीएम मोदी ने नेतन्याहू को केरल से तांबे की प्लेटों के 2 सेट भेंट किए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link