ईंट और रेत के बिना बनाया तीन मंजिला मकान, अपनाया ये नायाब तरीका
टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में रहने वाले विल ब्रेक्स ने लिए अपने लिए एक तीन मंजिला घर का निर्माण किया है.
टेक्सास के हॉस्टन में बनाया गया कंटेनर हाऊस
बिना ईंट और रेत का मजबूत घर बनाने का सपना अब पूरा हो सकता है. ये वाक्य सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन ये सच्चाई है. टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में रहने वाले विल ब्रेक्स ने लिए अपने लिए एक तीन मंजिला घर का निर्माण किया है. इस घर की खासियत है कि आम घरों की तरह इसे बनाने में ईंट और रेत का इस्तमाल नहीं किया गया है. विल ब्रेक्स के अनुसार ये उनके सपनों का घर है.
किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं
विल ने ये घर शिपिंग कंटेनर से बनाया है. तीन मंजिला घर बनाने में विल ने 11 शिपिंग कंटेनर का इस्तमाल किया है. आम घर की तरह ही इस घर में भी किचन, बेडरूम आदि है जो किसी 5 स्टार होटल का नजारा से कम नहीं है. इसी कारण से लोग इस घर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
घर बनाने से पहले तैसार किया 3D ब्लूप्रिंट
ब्रेक्स बताते है कि इस घर को बनाने से पहले उन्होंने इसका ब्लूप्रिंट तैयार किया था, इसमें उन्होंने अपने सपनों के घर को एक 3डी डिजाइन में उकेरा था. सब कुछ ठीक लगने के बाद ही उन्होंने 11 शिपिंग कंटेनर की मदद से 2500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में घर का निर्माण किया.
आम घर के मुकाबले ज्यादा मजबूत
घर के मालिक विल ब्रेक्स ने ये दावा किया है कि आम घरों के मुकाबले ये घर ज्यादा मजबूत और सुरक्षित है. आंधी, तुफान, बारिश में ये घर बाकि आम घरों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है और इन सबका घर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
फोटो साभार:- (विल ब्रेक्स)