Lockdown के बीच बांग्लादेश से आईं ये PHOTOS डराने वाली हैं, जनाजे में शामिल हुए लाखों लोग
भारी संख्या लोग में मजलिस के नायब-ए-अमीर मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के जनाजे में शामिल होने पहुंचे थे.
बांग्लादेश में लाखों लोगों ने तोड़ा Lockdown
बांग्लादेश में मौलाना जुबैर अहमद अंसारी का 17 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. यहां अगले दिन 18 अप्रैल को कोरोना वायरस की वजह से बांग्लादेश में लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके लाखों की संख्या में लोग ब्राह्मणबाड़िया की सड़कों पर मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के जनाजे में शामिल हुए.
ब्राह्मणबाड़िया जिले में मदरसे में इकट्ठा हुए लोग
मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के जनाजे में लोग मैदान में और जगह कम पड़ने पर मदरसे की छत पर पहुंचकर नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए.
कई किलोमीटर तक घुमाया गया जुबैर का पार्थिव शरीर
मौलाना जुबैर अहमद अंसारी का पार्थिव शरीर को दफन करने से पहले कई किलोमीटर तक ब्राह्मणबाड़िया जिले के आशूगंज में घुमाया गया.
बांग्लादेश खिलाफत मजलिस के मौलाना जुबैर अहमद अंसारी का जनाजा
भारी संख्या लोग में बांग्लादेश खिलाफत मजलिस के नायब-ए-अमीर मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के जनाजे में शामिल होने पहुंचे थे. लोग ब्राह्मणबाड़िया जिले के एक गांव में जामिया रहमानिया मदरसे में इकट्ठा हुए थे.
बांग्लादेश सरकार के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन
ये सारे लोग बांग्लादेश सरकार के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. ना तो इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही इनमें से किसी ने मास्क पहना था.