पुतिन ने अटलांटिक में तैनात की सबसे खतरनाक मिसाइल, 11000 KMPH है रफ्तार, ताकत जानकर हो जाएंगे हैरान

ये खतरनाक हथियार दुनिया के किसी भी कोने में 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक मौजूद दुश्मन को धूल में मिला सकता है. ये मिसाइल 400 किलोग्राम तक विस्फोटक और हथियार ले जाने में सक्षम है.

अजीत तिवारी Thu, 05 Jan 2023-9:12 am,
1/5

यूक्रेन पर रूस लगातार बमबारी कर रहा है. यूक्रेन में जारी इस संघर्ष के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अटलांटिक महासागर में सबसे खतरनाक माने जाने वाले हथियार को तैनात कर दिया है. यहां हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे तेज हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल की. ये मिसाइल इतना खतरनाक है कि इसे दुनिया का कोई डिफेंस सिस्टम इंटरसेप्ट नहीं कर सकता है. कोई राडार इसे पकड़ नहीं सकता है.

 

2/5

इस मिसाइल की रफ्तार आवाज की गति से 9 गुना तेज है. पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह करने में सक्षम इस मिसाइल की रफ्तार 11 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है. ये एक एंटी शिप मिसाइल है जो करीब 30 फीट लंबा है.

 

3/5

ये खतरनाक हथियार दुनिया के किसी भी कोने में 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक मौजूद दुश्मन को धूल में मिला सकता है. ये मिसाइल 400 किलोग्राम तक विस्फोटक और हथियार ले जाने में सक्षम है.

 

4/5

पुतिन ने एक वीडियो कान्फ्रेंस में बताया कि अटलांटिक महासागर में तैनात युद्धपोत जिरकॉन मिसाइल से लैस था. ये रूस को बाहरी खतरों से बचाने में मददगार होगा. इस हथियार को रूसी सेना में साल 2019 में शामिल किया गया था. ये दुनिया के किसी भी कोने में हमला कर सकती है.

 

5/5

लॉन्चिंग के बाद राष्ट्रपति पुतिन के दावे के मुताबिक, इस जिरकॉन क्रूज मिसाइल (Zircon Cruise Missile) को अमेरिकी डिफेंस सिस्टम और उसके राडार भी पकड़ नहीं सकते.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link