महिला ने गलती से पर्सनल ट्रेनर को भेज दिए अंडरगार्मेंट्स वाले फोटो, भड़की गर्लफ्रेंड ने उठाया ये कदम

ब्रिटेन में एक महिला ने अपनी बॉडी फिजीक बनाने के लिए पर्सनल ट्रेनर (Personal Trainer) हायर किया. महिला ने ट्रेनर के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

1/5

रेडियो प्रेजेंटेटर है महिला

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Gemma Hill लंदन में रेडियो प्रेजेंटेटर हैं. वे अपनी अनहेल्दी लाइफ स्टाइल से परेशान थी. दोस्तों ने उन्हें सलाह दी कि जिम में जाने के बजाय वे पर्सनल ट्रेनर हायर कर लें. दोस्तों की सलाह को मानते हुए Gemma Hill ने एक पर्सनल ट्रेनर हायर कर लिया. 

2/5

ट्रेनर के कहने पर खींचे फोटो

ट्रेनर (Personal Trainer) ने कहा कि वे ट्रेनिंग शुरू करने से पहले फोटो खींचकर अपने रख लें. जिससे एक महीने बाद वे अपनी फिटनेस प्रोग्रेस चेक कर सकें. पर्सनल ट्रेनर के निर्देशों का पालन करते हुए Gemma बाथरूम में गई. वहां पर उसने मादक अदाएं दिखाते हुए ब्रा और पैंटी में अलग-अलग पोज से कई फोटो खींचे. 

3/5

फोटो देखकर गर्लफ्रेंड हो गई नाराज

Gemma Hill ने उन फोटो को अपने फोन में सेव रखने के बजाय गलती से अपने ट्रेनर (Personal Trainer) को भेज दिया. जब ट्रेनर के फोन में फोटो पहुंचे, तब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक टाइम को एंज्वॉय कर रहा था. फोटो देखते ही उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने महिला के बारे में पूछा. ट्रेनर ने उसे समझाने की कोशिश की कि वह उसकी ट्रेनी है और शायद गलती से फोटो भेज दिए हैं. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई और उसी वक्त उसे छोड़कर चली गई.

4/5

Gemma ने ट्रेनर से मांगी माफी

इसके बाद ट्रेनर ने रात में Gemma Hill को मेसेज किया कि आखिरकार आपने ट्रेनिंग से पहले के फोटो ले लिए हैं. लेकिन वे फोटो उन्हें भेजने की जरूरत नहीं थी. तब Gemma को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी. ट्रेनर (Personal Trainer) ने उनके फोटो की वजह से गर्लफ्रेंड के छोड़कर चले जाने का किस्सा भी सुनाया.

5/5

लोग ले रहे हैं सोशल मीडिया पर मजे

Gemma Hill ने यह किस्सा ब्रिटेन में टिकटॉक पर शेयर किया है. जिसके बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि गलती किसी से भी हो सकती है. इस बात को दिल से नहीं लगाना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने Gemma से कहा कि उसकी गलती की वजह से ट्रेनर की गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गई है लेकिन तुम उसे मत छोड़ना वर्ना वह कहीं का नहीं रहेगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link