Year Ender 2023: इस साल भूकंप ने दहलाया लोगों का दिल, जानें टॉप 5 भूकंप कहां-कहां आए
Year Ender 2023: साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. इस साल कई सारी ऐसी गतविधियां हुई हैं जो हमेशा याद की जाएंगी. इस साल लगातार कई भूकंप भी आए जिन्होंने लोगों का दिल दहला दिया था. भूकंप से सबसे ज्यादा अफरातफरी तुर्की और सीरिया में मची थी. इस प्राकृतिक आपदा में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. आज हम आपको 2023 के सबसे चर्चित भूकंप के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं.
1. तुर्की और सीरिया
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप सबसे भयानक भूकंप में से एक हैं. इस हादसे में करीब 50,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
2. नेपाल
साल के पहले महीने में यानी जनवरी 24 को नेपाल में भूकंप आया था. इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में भी महसूस किया गया था. हांलांकि इस भूकंप में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
3. अफगानिस्तान
21 मार्च को अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी पड़ा था. इस आपदा में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
4. दिल्ली-एनसीआर
3 अक्टूबर को नेपाल में 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो भूकंप आए और झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए. इस भूकंप में 17 लोग घायल हो गए थे और इसमें कई घर-सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थीं.
5. नेपाल
3 नवंबर को नेपाल में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप आया, जिसके बाद 382 से ज्यादा झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप में कई सारी इमारते ढह गई थीं.