गाजा में इजरायल के हमले के बीच फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, जानिए क्या-क्या कहा?
PM Modi meets Abbas: गाजा में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की है और गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की.
PM Modi meets Palestinian President Abbas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले के बीच न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने गाजा में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की. बता दें कि पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका गए हैं और वह अपनी यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में है. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के अलग महमूद अब्बास से मुलाकात की. बता दें कि इजरायल ने गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए हैं और हमास के ठिकानों को तबाह किया है.
पीएम मोदी ने गाजा संकट पर जताई चिंता
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूएनजीए के अलग फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से मुलाकात की.' उन्होंने बताया कि मोदी ने 'गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फलस्तीन के लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की.'
पीएम मोदी ने बाइडेन से भी थी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) समूह के शासन प्रमुखों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की. मोदी ने रविवार दोपहर को ‘लॉन्ग आइलैंड’ में ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया. उन्होंने एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिका के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत की. बाद में दिन में उन्होंने विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं की.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)