ताशकंद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य एशियाई देशों और रूस की आठ दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज उज्बेकिस्तान की राजधानी पहुंचे। उनकी यात्रा का मकसद ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन और शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के अलावा सामरिक, आर्थिक एवं उर्जा संबंध मजबूत करना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवाई अडडे पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मीरोमोनोविच मिर्जीयोयेव ने मोदी का स्वागत किया। मोदी ने ताशकंद पहुंचने के तुरंत बाद अंग्रेजी और उज्बेक जुबान में ट्वीट किया, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उज्बेकिस्तान से मोदी कल कजाखस्तान के लिए रवाना होंगे। वह आठ जुलाई को रूस जाएंगे। दस जुलाई को उन्हें तुर्कमानिस्तान जाना है। वह 11 जुलाई को किर्गिस्तान तथा 12 जुलाई को ताजिकिस्तान में होंगे।


एससीओ शिखर सम्मेलन रूस के उफा में हो रहा है। एससीओ छह देशों यानी चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान का समूह है, जिसमें भारत को बतौर सदस्य शामिल किया जा सकता है।