पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में जांचकर्ता सोमवार (14 मई) को अपनी तहकीकात का दायरा बढ़ाकर अपनी तफ्तीश में चेचन्या में जन्मे 20 वर्षीय युवक को मदद मुहैया कराने की संभावना के कोण को भी शामिल करेंगे. खमज़त अजीमोव नाम के इस फ्रांसीसी युवक ने शनिवार को मध्य पेरिस में चाकू से हमला कर दिया था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बाद में इस युवक को ढेर कर दिया. इस हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. जांच दल के करीबी एक सूत्र ने बताया कि अज़ीमोव पूर्वी फ्रांस के स्त्रासबोर्ग में अपने परिवार के साथ पला - बढ़ा था. इस इलाके में चेचन्या समुदाय के शरणार्थी बड़ी संख्या में रहते हैं. सूत्र के मुताबिक, पेरिस में रहने वाले उसके मां-बाप को हिरासत में ले लिया गया है. स्त्रासबोर्ग में उसके एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है.


आईएस की प्रोपेगेंडा एजेंसी अमाक ने एक वीडियो जारी करके रविवार (13 मई) को हमले की जिम्मेदारी ली. फुटेज में एक व्यक्ति को दिखाकर दावा किया गया है अज़ीमोव जिहादी समूह के प्रति निष्ठा जता रहा है. एक सूत्र ने बताया कि पिछले साल उससे पूछताछ की गई थी ‘‘क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में था जिसके उस व्यक्ति से संबंध थे जो सीरिया गया था.’’


ISIS ने जारी किया पेरिस हमलावर का VIDEO, चाकू से हमला कर ली थी 1 की जान


वहीं दूसरी ओर फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस सप्ताहांत चाकू से किए गए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले इस्लामिक स्टेट ने सोमवार (14 मई) को एक युवक का वीडियो जारी किया है जिसमें उसने अपने आप को इस जिहादी संगठन का हमलावर बताया है. आईएस की प्रोपैगैंडा एजेंसी अमाक ने टेलीग्राम के जरिए एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें एक युवक दिखाई दे रहा है. उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ है और केवल उसकी आंखें दिखाई दे रही हैं. फ्रेंच में बोलते हुए उसने आईएस नेता अबू बक्र अल बगदादी के प्रति निष्ठा जताई है.


गौरतलब है कि मध्य पेरिस में शनिवार (13 मई) रात को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी. अमाक में एक सुरक्षा सूत्र ने सीरिया और इराक में लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय बलों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पेरिस में चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का लड़ाका है और गठबंधन वाले देशों के खिलाफ बदले की कार्रवाई के तहत यह हमला किया गया.’’