काठमांडू: सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prachanda) के नेतृत्व वाले गुट ने रविवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ( KP Sharma Oli) को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया. मीडिया में प्रकाशित खबरों से यह जानकारी प्राप्त हुई. द हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड और माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व वाले गुट की स्थाई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले ओली पार्टी आलाकमान को अपने हालिया फैसलों के बारे में स्पष्टीकरण देने में विफल रहे थे. प्रचंड के नेतृत्व वाले गुट ने सोमवार को प्रधानमंत्री के बलुवातार स्थित आवास पर एक पत्र भेजा था. इससे पहले अलग हुए गुट ने ओली को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था.


ये भी पढ़ें-महामारी के मोर्चे पर अमेरिका को बड़ी राहत, जानिए डिटेल