OMG! सउदी अरब के राजकुमार जुए में हारे अपनी 5 पत्नियां!
जुए की लत के क्या दुष्परिमाम होते हैं ये किसी से छिपा नहीं है इस गंदी लत के चलते लोग कितना नुकसान उठाते रहते हैं, ताजा मामला सऊदी के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज का सामने आया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अपने जुए की लत के चलते खासे मशहूर हैं.
नई दिल्ली: जुए की लत के क्या दुष्परिमाम होते हैं ये किसी से छिपा नहीं है इस गंदी लत के चलते लोग कितना नुकसान उठाते रहते हैं, ताजा मामला सऊदी के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज का सामने आया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अपने जुए की लत के चलते खासे मशहूर हैं.
अब्दुल्लाह ने जब सिनई ग्रैंड मे पोकर खेलना शुरु किया तो एक के बाद एक गेम वो हारते चले गये. मीडिया सूत्रों के मुताबिक जुआ खेलने के शौकीन पूर्व सऊदी नरेश के पुत्र माजिद बिन अब्दुल्लाह करीब 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर गवां बैठे. इसके बाद भी जब अब्दुल्लाह को सुकून नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पांच पत्नियों को गिरवी रख दिया. जिसके बाद वो अपनी पांच पत्नियां भी हार गये.
जब वो हार गए तो बिना अपनी पत्नियों को लिये वहां से चलते बने. यह कोई पहला मौका नहीं है पर कसीनो में लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाते हैं और बाद में उन्हें छुड़ा भी लेते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने अपनी पत्नियों को हारने के बाद छोड़ दिया हो. इस खबर को पढ़कर शायद आपको महाभारत की याद आ जाए. जिसमें पांडव जुए में अपनी पत्नी द्रौपदी को हार जाते हैं. बताया जा रहा है कि कि सऊदी की रॉयल फैमिली पैसा चुका कर मामला खत्म कर दे.