Weird News: भूतों पर किया अजीबोगरीब दावा, सबूत भी किए पेश
Ghost Viral News: भूतों पर अनोखा दावा करने वाला ये मनोवैज्ञानिक काफी मशहूर है. वो अमेरिका के कई टीवी शो में दिखता है. मनोवैज्ञानिक के दावे से सभी हैरान हैं.
वॉशिंगटन: हम इस वक्त 21वीं सदी में जी रहे हैं. विज्ञान का बहुत विकास हो चुका है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो भूत-प्रेत की बातों पर विश्वास करते हैं. इस बीच अमेरिका (US) के वॉशिंगटन में रहने वाले एक मनोवैज्ञानिक ने चौंकाने वाला दावा (Psychologist Claims On Ghosts) किया है. मनोवैज्ञानिक का कहना है कि भूतों ने टेक्सट मैसेज भेजना सीख (Ghosts Have Learned To Send Text Messages) लिया है.
मैसेज भेजकर डराते हैं भूत
मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टीफन रोसेट्टी (Stephen Rossetti) एक मनोवैज्ञानिक और काउंसलर हैं. उनका दावा है कि वो भूत भगाने का काम करते हैं. इसी वजह से भूत उन्हें, पीड़ित या उसके परिवार वालों को मैसेज भेजकर डराते हैं. बता दें कि मनोवैज्ञानिक स्टीफन रोसेट्टी अमेरिका की जानी-मानी हस्ती हैं, वो टीवी पर प्रसारित होने वाले The Press और Larry King Live शो में नजर आते हैं.
VIDEO-
ये भी पढ़ें- महिला वेटर की सुंदरता देख पागल हो गया कस्टमर, भारी टिप देकर बिल पर लिखा खास नोट
इन लोगों को टारगेट करते हैं भूत
स्टीफन रोसेट्टी ने कहा कि वो ऐसी तीन घटनाओं के गवाह रहे हैं जब भूत ने टेक्स्ट मैसेज भेजा. वो एक हफ्ते में करीब 20 भूतों को भगा देते हैं इसीलिए बुरी आत्माएं उन्हें डराने की कोशिश करती हैं. उन्होंने कहा कि भूत ज्यादातर ऊंची रैंक के लोगों, अमीर या ताकतवर लोगों को निशाना बनाते हैं.
भूतों के पास है रहस्यमयी शक्ति- मनोवैज्ञानिक
मनोवैज्ञानिक ने कहा कि इससे साबित होता है कि भूतों के पास ऐसी शक्ति है जिससे वो दुनिया में हेरफेर कर सकते हैं और दखल दे सकते हैं. ये कोई नई बात नहीं है इसका पुराना इतिहास है. कई बार भूतों की वजह से लाइट और टीवी के अपने आप ऑन-ऑफ होने के बारे में सुना गया है.
ये भी पढ़ें- चीन के पैसों पर नया अफगानिस्तान बनाएगा तालिबान, मदद के बदले ये है ड्रैगन की चाहत
उन्होंने बताया कि भूत ने एक मैसेज किया था जिसमें लिखा था कि उसका दर्द शुरू हो चुका पादरी, सारी रात होगा. हम उसका खून बहा देंगे.
LIVE TV