Vladimir Putin News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि मॉस्को आतंकवादी हमला (Moscow Terrorist Attack) 'कट्टरपंथी इस्लामवादियों' ने किया था. हालांकि, उन्होंने आईएसआईएस का नाम लेने से परहेज किया. बता दें इस आतंकवादी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉस्को में शुक्रवार रात एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान क्रोकस सिटी हॉल (Crocus City Hall) में चार लोग घुस आए और उन्होंने गोलियों की बौछार कर दी.  हमले में 139 लोगों की मौत हो गई जबकि 182 घायल हो गए. रूसी अधिकारियों ने ताजिक मूल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ आतंकवाद के आरोप लगाए हैं.


यह भी पढ़ें: रूस से क्या है ISIS खुरासान की दुश्मनी, क्या व्लादिमीर पुतिन की नीति है जिम्मेदार?


टेलीग्राम पर राष्ट्र के नाम एक संबोधन में पुतिन ने कहा, 'हम जानते हैं कि यह अपराध उस विचारधारा वाले कट्टरपंथी इस्लामवादियों के हाथों किया गया , जिसके खिलाफ मुस्लिम दुनिया सदियों से लड़ती रही है.'


आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की?
पुतिन ने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि ‘ अपराध करने के बाद आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की और वहां कौन उनका इंतजार कर रहा था।’पुतिन ने इसस पहले कहा था कि चार हमलावरों को यूक्रेन भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया.


यह भी पढ़ें: ना डरेंगे, ना झुकेंगे...आतंकी हमले के बीच रूस ने फतह किया अंतरिक्ष, दुनिया को दिया जवाब


रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमला 'नियो-नाजी कीव शासन' से जुड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा, 'यह अत्याचार उन लोगों के कोशिशों की सीरीज की एक कड़ी हो सकता है जो 2014 से नियो-नाजी कीव शासन के हाथों हमारे देश के साथ युद्ध कर रहे हैं.’


आदेश किसने दिया
पुतिन ने कहा, 'हम जानते हैं कि रूस और उसके लोगों के खिलाफ अपराध किसके हाथ से हुआ.लेकिन हमारे लिए दिलचस्पी की बात यह है कि इसका आदेश किसने दिया.'


रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि हमलावर दहशत फैलाना चाहते थे. उन्होंने कहा,  ‘इसका उद्देश्य अपनी आबादी को यह दिखाना भी हो सकता है कि कीव शासन ने सब कुछ नहीं खोया है.'


यूक्रेन ने किया पुतिन के आरोपों से इनकार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस बात से इनकार किया कि हमले के पीछे उनके देश का हाथ था.उन्होंने पुतिन के लिए कहा, 'हर कोई आतंकवादी है, सिवाय उनके, हालांकि वह दो दशकों से आतंक पर पल रहे हैं.'