Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध को एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. दोनों में कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है. इस बीच रूस के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि व्लादिमिर पुतिन अपनी यात्राओं के लिए कई डुप्लीकेट का इस्तेमाल कर लोगों को ठग रहे हैं. अटकलें हैं कि राष्ट्रपति की हाल की मारियुपोल यात्रा में पुतिन के कार्बन कॉपी (हमशक्ल) का इस्तेमाल किया गया था. यह साफ नहीं है कि फुटेज किसने बनाया लेकिन ऐसा लगता है कि इसका मकसद उन रूसियों तक पहुंचना है जो खबरों के लिए सरकारी मीडिया पर भरोसा करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जाता है कि पुतिन ने नियमित रूप से प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, क्योंकि वह 1999 में कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते समय काफी बूढ़े लग रहे थे. अफवाहें फैली हुई हैं कि पुतिन के डुप्लीकेट, जिन्होंने उनकी तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई है, तैनात किए जा रहे हैं क्योंकि कैंसर और पार्किंसंस रोग की शुरुआती स्टेज की अफवाहों के बीच पुतिन की तबीयत बिगड़ती जा रही है. रूसी वीडियो के मुताबिक, जाहिर तौर पर सबसे कमजोर डुप्लीकेट को मारियुपोल भेजा गया था, जो आर्टिफिशियल जबड़े लगाना भूल गया.


यूक्रेन के अफसर ने उड़ाया था मजाक



डेली मेल ने बताया, इससे पहले यूक्रेन ने युद्ध की मार झेल रहे मारियुपोल में हमशक्ल को भेजने के लिए पुतिन का मजाक उड़ाया था. यूक्रेन के अफसर एंटोन गेराशचेंको ने पुतिन की ठुड्डी की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं और सवाल किया कि क्या यह वही इंसान है. उन्होंने ताना मारते हुए कहा था-आपकी ठुड्डी के साथ क्या हुआ पुतिन?


'कौन सा असली था?'


आंतरिक मंत्री के सलाहकार ने पोस्ट में कहा था, ऐसा लगता है कि उनके मेकअप आर्टिस्ट को पुतिन के लो क्वॉलिटी कॉपी पर काम करना पड़ा है. मैं सोच रहा हूं कि उनमें से कौन सा असली था? एक तस्वीर में 70 साल के पुतिन को एक महीने पहले मॉस्को में फेडरल एसेंबली को संबोधित करते हुए दिखाया गया है. एक और पुतिन को 18 मार्च को क्रीमिया में नौसैनिक बंदरगाह सेवस्तोपोल में दिखाया गया है. तीसरा फुटेज अगले दिन जारी किया गया, जिसमें जाहिर तौर पर पुतिन को मारियुपोल में दिखाया गया.


(इनपुट-IANS)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे