वॉशिंगटन: चीन के सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने के अमेरिका के फैसले से बाइबल की कीमत में इजाफा होने की संभावना पर कुछ अमेरिकी धार्मिक समूह नाराज हो गए हैं. ट्रम्प के कट्टर समर्थकों समूहों में शामिल इन लोगों का मानना है कि उनके इस फैसले से अमेरिका में बाइबल के दाम बढ़ सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ा व्यापार युद्ध
पिछले साल मार्च में ट्रम्प ने इस्पात और एल्युमिनियम से बनी वस्तुओं पर भारी आयात कर लगा दिया था. इसके बाद से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के बादल मंडराने लगे और वैश्विक व्यापार युद्ध होने की आशंकाओं को बल मिलने लगा.


चर्च समुदाय हुआ नाराज
अमेरिका का चर्च समुदाय राष्ट्रपति ट्रम्प से नाराज हो गया है क्योंकि बाइबल चीन में छपने के बाद अमेरिका आयात होती है और आयात शुल्क बढ़ने का असर बाइबल की कीमत पर भी पड़ सकता है.