मियामी: स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके एक रॉकेट का आज पुन:प्रक्षेपण किया और वह समुद्र पर एक प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक उतरा यह महंगे रॉकेट के अंशों को फिर से इस्तेमाल में लाने के प्रयासों का हिस्सा है .शाम को 6 बज कर 53 मिनट पर फाल्कन 9 रॉकेट ने इकोस्टार 105/एसईएस-11 उपग्रह के साथ फ्लोरिडा के केप केनवेरल से उड़ान भरी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस उपग्रह का मकसद उत्तर अमेरिका, हवाई, मेक्सिको और कैरेबिया को टेलीविजन कवरेज और संचार की सुविधाएं उपलब्ध कराना है . इससे पहले स्पेसएक्स कमेंटेटर ने कहा, ‘फॉल्कन 9 रॉकेट अभी डेक पर खड़ा है .’’वीडियो में धुआं छोड़ता हुआ रॉकेट प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित उतरता दिख रहा है . 


उन्होंने कहा,‘‘यह हमारी 18वीं सफल लैंडिंग है .’’आज प्रक्षेपित किए गए रॉकेट को पहले फरवरी में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में सामान ले जाने के मिशन पर भेजा गया था .