Russia Victory Day Parade live updates: यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) की चिंता से इतर आज का दिन रूस के लिए बहुत खास है. राजधानी मास्को में विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) हो रही है. रेड स्क्वायर पर सुबह से विशाल सैन्य जमावड़ा लगा है. लोगों की भारी भीड़ परेड को देखने के लिए उमड़ रही है. दरअसल इस परेड के जरिए राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) अपना 'पावर शो' दिखा रहे हैं. आज की इस खास सैन्य परेड में एटमी मिसाइलों के साथ विध्वंसक बॉम्बर्स का प्रदर्शन किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांचवी बार राष्ट्रपति बने पुतिन किसे देंगे चुनौती?


रूसी शक्ति प्रदर्शन के जरिए टैंक, परमाणु मिसाइल और फाइटर जेट की ताकत दिखा रहे हैं. जियोपॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन और नाटो के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान भी कर सकते हैं. पिछली 7 मई को ही पुतिन ने लगातार पांचवीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. रुस की विजय गाथा पर पुतिन अपने विचार रखेंगे.


रूस क्यों मनाता है विक्ट्री डे परेड?


विक्ट्री डे परेड के जरिए रूस द्वितीय विश्व युद्ध में जीत के जश्न को हर साल मनाता है. 9 मई 1945 को दूसरे विश्वयुद्ध की समाप्ति का ऐलान किया गया था. जर्मनी की सेना ने सरेंडर किया था और रूस को जीत मिली थी. जर्मनी के सरेंडर डॉक्युमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद जीत का जश्न मनाने के लिए पहली बार विक्ट्री परेड का आयोजन 24 जून 1945 को हुआ था. तब से लेकर आज तक रूस विक्ट्री डे परेड के जरिए दुनिया के सामने अपनी पावर का प्रदर्शन करता है.


पुतिन की सैन्य पावर


दुनिया को ताकत दिखाता है रूस. अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करता है. पुतिन की सैन्य पावर की बात करें तो उनके पास 5 हजार 889+
परमाणु बम हैं. 550000 सेना के जवान हैं. 4255 फाइटर एयरक्राफ्ट, 14777 खतरनाक टैंक और 65 सबमरीन हैं. जिनमें से कई परमाणु हथियार दागने में सक्षम है. इसी वजह से रूस सुपरपावर अमेरिका से भी नहीं डरता है और उसकी आंखों में आंखें डालकर डंके की चोट पर अपने हक की बात करता है.