Emergency Landing Due To Turbulence: फ्लाइट क्रैश होने, खराब मौसम में फंसे विमान के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. इनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्‍हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका जा रही एक फ्लाइट का सामने आया है, जो कि अचानक टर्बुलेंस में फंस जाती है. इसके बाद एक झटके में हजारों फीट नीचे आती है और इस दौरान विमान के अंदर यात्रियों का जो बुरा हाल होता है, वह कंपा देने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!


8000 फीट नीचे आया विमान


एविएशन सोर्स न्यूज के अनुसार, स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस की फ्लाइट 957 ने स्वीडन के स्टॉकहोम से संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी जाने के लिए उड़ान भरी थी. जब विमान ग्रीनलैंड के ऊपर था तभी वह भयानक तूफान में फंस गया. इससे विमान एक झटके में 8000 फीट नीचे आ गया और इस दौरान विमान के अंदर यात्रियों में भयानक अफरा-तफरी मच गई. यात्री अपनी सीटों से उछल पड़े. एक यात्री का तो सिर विमान की छत से टकरा गया.


यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मान‍सिक इलाज! ऐसा क्‍यों कर रहा ये देश?


विमान के अंदर उड़ने लगा सामान


टर्बुलेंस में फंसे विमान के अंदर सामान उड़ने लगता है. यहां-वहां कुशन, खाने-पीने की चीजें उड़ती दिखाई देती हैं. पैसेंजर्स की जान दांव पर लग जाती है. तभी पायलट तुरंत नजदीकी एयरपोर्ट पर ATC से संपर्क करता है और इसके बाद फ्लाइट को कोपेनहेगन के लिए डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


 



यह भी पढ़ें: खत्‍म हो गई थीं मिसाइलें, फिर भी मार गिराए ईरान के 70 ड्रोन, अमेरिकी पायलट ने सुनाया खौफनाक अनुभव


शुक्र है क्रैश नहीं हुआ विमान


जिस तरह का यह हादसा था इसमें विमान क्रैश नहीं हुआ और सभी यात्रियों की जान बच गई, यह किसी चमत्‍कार से कम नहीं था. गनीमत रही कि विमान गोते खाता हुआ नीचे आकर स्टेबल हो गया, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.


हालांकि विमान में मची हुई उथल पुथल से कई पैसेंजर्स घायल हो गए और कई बुरी तरह डर गए. उनके सामान का काफी नुकसान हुआ है. बाद में सभी यात्रियों को कोपेनहेगन में होटल में ठहराया गया. उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया. तक पहुंचाया जाएगा.