Israel Iran Conflict: इजरायल ने अपने सात नागिरकों को ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक सभी संदिग्ध हाइफा और उत्तरी क्षेत्र के निवासी हैं जो अजरबैजान से आकर बसे हैं. हैरानी की बात है कि इनमें एक आरोपी सेना में भी रह चुका है. इसके अलावा 16-17 साल के दो नाबालिग भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दो साल में करीब 600 मिशन पूरे किए. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब देश कई मोर्चों पर जंग में शामिल है.


ईरानी एजेंटों के साथ था संपर्क:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायली पुलिस की 'लाहाव 433 सीरियस क्राइम यूनिट' के मुख्य अधीक्षक यारोन बिन्यामिन ने कहा, 'यह अब तक की हमारी जांच में सबसे गंभीर मामलों में से एक है.' संदिग्धों पर ईरानी एजेंटों के निर्देश पर तेल अवीव में किर्या डिफेंस हेडक्वाटर, नेवातिम और रमत डेविड एयरपोर्ट सहित आईडीएफ ठिकानों की तस्वीरें लेने और जानकारी इकट्ठा करने का आरोप है. ईरानी एजेंटों के साथ आरोपी, तुर्की मध्यस्थ के जरिए संपर्क में थे.


पैसों की थी सख्त जरूरत:


कथित तौर पर इजरायलियों ने दो ईरानी एजेंटों के साथ बातचीत की, जिन्होंने खुद को 'अलहान' और 'ओरहान' बताया. कहा जा रहा है कि ये लोग काम पाने के लिए बेताब थे, क्योंकि इन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी. संदिग्धों पर जिन जगहों की जासूसी करने का आरोप है, उनमें से कुछ को पिछले साल युद्ध छिड़ने के बाद से निशाना बनाया गया है. संदिग्धों पर आयरन डोम बैटरी, बंदरगाहों और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर, जिसमें हदेरा का पावर प्लांट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का भी आरोप है.


ईरान के लिए जरूरी थी जानकारी:


रिपोर्ट के मुताबिक एक बार संदिग्धों ने गैलिली में वायु सेना के ऑब्जरवेशन गुब्बारे की सटीक लोकेशन की तस्वीर खींची और उसे अपने संपर्कों को भेजा. कहा जाता है कि इस जगह पर लगभग एक महीने बाद सीधा हमला हुआ था. आरोपियों ने कथित तौर पर अपने ईरानी संपर्कों को तेहरान द्वारा अप्रैल में इजरायल पर किए गए हमले के बाद रॉकेट के प्रत्यक्ष प्रभावों के बारे में जानकारी दी. यह जानकारी ईरान को भविष्य के हमलों में अपनी सटीकता को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है.


'इजरायली सुरक्षा को पहुंचा भारी नुकसान'


बताया जा रहा है कि जांच के हिस्से के रूप में बहुत मटेरियल जब्त किया गया, जो नेटवर्क के मेंबर्स ने इकट्ठा किया था और जिसे ईरानी एजेंटों को दिया गया. इनमें देश भर में इजरायल रक्षा बलों के ठिकानों, बंदरगाहों और इजरायल में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं, जबकि देश कई मोर्चों पर युद्ध में है. अधिकारी ने कहा, 'हमारा आकलन है कि इस गिरोह की गतिविधियों से इजरायल की सुरक्षा को भारी नुकसान पहुंचा है.'


(Input: IANS)