Bullet train Japan : जापान की बुलेट ट्रेन सेवा पर रोक, जानें क्या है वजह
Tokyo: स्थानीय मीडिया ने बताया कि टोक्यो, मध्य और पूर्वी जापान के स्टेशनों के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.
Tokyo: जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टोक्यो, मध्य और पूर्वी जापान के स्टेशनों के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को मंगलवार यानी (23 जनवरी ) को निलंबित कर दिया गया है. जिसके बाद से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
किन लाइनों पर लगी रोक
बताया जा रहा है, कि ईस्ट जापान रेलवे कंपनी का कहना है, कि सुबह 10 बजे से टोक्यो से सेंडाई, टोक्यो से निगाटा और टोक्यो से नागानो के बीच की लाइनों पर रोक लगा दी गई हैं. ऐसे में यात्री को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.
क्या है वजह
बता दें, कंपनी का कहना है, कि यह निलंबन बिजली कटौती के कारण हुआ है. बिजली न होने के वजह से बुलेट ट्रेनों की सेवा पर रोक लगानी पड़ी.