Silvio Berlusconi Audio Tape: वोदका, वाइन के साथ पुतिन को शुभकामनाएं दे रहे थे इटली के पूर्व PM, दोहरी नीति पर बर्लुस्कोनी बेनकाब
Berlusconi-Putin Friendship: कहा जा रहा है कि इस ऑडियो टेप में बर्लुस्कोनी इस सप्ताह संसद में हुई मुलाकात के दौरान अपनी मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी पार्टी `फोर्जा इटैलिया` के सांसद से बात कर रहे हैं. ‘ला प्रेस’ की खबर में बर्लुस्कोनी के हवाले से कहा गया, ‘हाल ही में एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन से मेरा संपर्क हुआ था.
Silvio Berlusconi and Vladimir Putin Friendship: इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का एक ऑडियो टेप लीक हुआ है. इस टेप में उनकी दोहरी नीति दिखाई दे रही है. इस वजह से उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है. इस ऑडियो टेप में सिल्वियो बर्लुस्कोनी यह शेखी बघारते सुने गए हैं कि हाल ही में एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनसे संपर्क किया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वोदका, वाइन व "शुभकामना" संदेश भेजे थे.
इटली की सामाचार एजेंसी की खबर से खुलासा
इटली के ‘ला प्रेस’ समाचार एजेंसी ने इस बारे में खबर प्रकाशित की है. कहा जा रहा है कि इस ऑडियो टेप में बर्लुस्कोनी (86) इस सप्ताह संसद में हुई मुलाकात के दौरान अपनी मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी पार्टी 'फोर्जा इटैलिया" के सांसद से बात कर रहे हैं. ‘ला प्रेस’ की खबर में बर्लुस्कोनी के हवाले से कहा गया, ‘हाल ही में एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन से मेरा संपर्क हुआ था. उन्होंने मुझे 20 बोतल वोदका और एक बहुत ही मधुर संदेश भेजा था. बदले में मैंने लैम्ब्रुस्को (महंगी रेड वाइन) की 20 बोतलें और ऐसा ही एक स्वीट मैसेज उन्हें भेजा.’
मौजूदा पीएम कर रही हैं यूक्रेन का समर्थन
खबर के अनुसार यह सब कुछ बर्लुस्कोनी के 86वें जन्मदिन के मौके पर हुआ. इससे चार दिन पहले ही इटली के राष्ट्रीय चुनाव में दक्षिणपंथियों को जीत हासिल हुई थी. यह खबर इसलिए भी सामने आई है क्योंकि एक ओर तो जॉर्जिया मेलोनी के नेतृत्व वाला इटली का कंजरवेटिव गठबंधन रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का पुरजोर समर्थन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर गठबंधन में शामिल ‘फोर्जा इटालिया’ पार्टी के एक दिग्गज नेता बर्लुस्कोनी, पुतिन के साथ अपने संबंधों का बखान कर रहे हैं.
रूस का बचाव करते दिख रहे हैं बर्लुस्कोनी
ऑडियो टेप में, बर्लुस्कोनी ने युद्ध में रूस के रुख का बचाव करते हुए अपने सांसदों से कहा कि ‘क्योंकि हम यूक्रेन को हथियार और वित्तपोषण दे रहे हैं’ इसलिए रूसी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि पश्चिमी देश रूस के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं. यह पहली बार नहीं है जब बर्लुस्कोनी ने पुतिन का बचाव किया है. इससे पहले उन्होंने रूस के आक्रमण को सही ठहराते हुए कहा था कि पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में मॉस्को समर्थक अलगाववादियों ने पुतिन को इसके लिए मजबूर किया था.
(इनपुट – भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर