कोरोना वायरस के कारण पैरेंट्स की सूंघने की क्षमता खत्म, आग लगी तो 2 साल के बच्चे ने परिवार बचाया
घर में आग लगी तो दो साल के बेटे की आंख खुल गई. वह अपने मां-बाप के कमरे में गया और उन्हें जगाया. मां-बाप की नींद धुएं और आग से इसलिए नहीं खुली क्योंकि उन्हें कोविड था जिसकी वजह से उनके सूंघने की शक्ति ही खत्म हो गई थी.
नई दिल्ली: एक 2 साल के बच्चे ने अपने परिवार को तब बचाया जब उनके घर में सुबह आग लग गई. उसने अपने माता-पिता को जगाया. दोनों धुएं से अनजान थे क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस के कारण अपनी सूंघने की क्षमता खो दी थी.
गंध सूंघने की क्षमता हो गई थी खत्म
Metro की खबर के अनुसार, 33 वर्षीय नाथन और 28 वर्षीय कायला डाहल सुबह 4.30 बजे गहरी नींद में सो रहे थे, तभी घर में आग लग गई. उनके घर में आग का अलार्म नहीं बजा और वे धुएं की गंध से नहीं उठ पाए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे तो दोनों ने गंध और स्वाद सूंघने की क्षमता खो दी थी.
धुएं और आग की लपटों से जागा बेटा
उनका बेटा ब्रैंडन लिविंग रूम में सो रहा था. वह धुएं और आग की लपटों से जागा और अपनी मां को जगाया. कायला ने बताया, "उसने बिस्तर पर मेरे पैरों पर थपथपाया और खांसते हुए कहा, 'मां, गर्म...मम, गर्म', मैं घूमी तो देखा कि घर का दरवाजा आग की लपटों में घिरा है."
जलते हुए घर से निकले बाहर
उसके बाद माता-पिता जल्दी से उठे और अपने पांच बच्चों को जलते घर से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ ही सेकंड थे. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. नाथन ने कहा, "घर से बाहर निकलने के लगभग एक मिनट बाद हमारे सामने के दरवाजे से आग की लपटें निकल रही थीं. सब कुछ आग की लपटों में था."
यह भी पढ़ें: 16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल
2 साल का बेटा बना मिनी हीरो
कायला ने अफसोस जताया कि उसके घर के अंदर सब कुछ चला गया और उसने अपनी कार खो दी लेकिन वह अपने छोटे बेटे के वीरतापूर्ण कार्य के लिए आभारी थी. उसने हमारे पूरे परिवार को बचा लिया. मेरा मतलब है कि वह हमारा छोटा मिनी हीरो है.
LIVE TV