वॉशिंगटन : अदालत में दाखिल एक अर्जी में कहा गया है कि बच्चों को उनके माता पिता अथवा अभिभावकों से मिलाने की अदालत द्वारा समय सीमा निर्धारित करने के तीन सप्ताह बीतने के बाद भी 565 अवैध प्रवासी बच्चे अमेरिकी सरकार की हिरासत में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग कर रहा है बच्चों की देखभाल
इनमें 24 बच्चे पांच साल के अथवा इससे भी कम उम्र के हैं जिनकी देखरेख स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग का ‘शरणार्थी पुनर्वास कार्यालय’ (ओआरआर) कर रहा है.


ओआरआर ने जारी की रिपोर्ट
ओआरआर की रिपोर्ट के अनुसार 565 बच्चों में से 366 बच्चों के अभिभावक अमेरिका से बाहर हैं जिससे उन्हें मिलाने के काम में परेशानी आ रही है. उसने कहा कि 154 बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों से मिलने की अनिच्छा दिखाई है. इनमें से करीब 180 बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले नहीं किया गया क्योंकि उन्हें (माता-पिता को) बच्चों के लिए खतरा माना गया है और इन्हें कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने हिरासत में रखा है, अथवा इन पर अलग से मुकदमें चल रहे हैं.


क्यों अलग किए गए बच्चे
गौरतलब है कि मैक्सिको की सीमा पार कर अवैध तरीके से देश में घुसने वाले अभिभावकों से उनके बच्चों को अलग कर दिया गया था. इन बच्चों की संख्या2,500 से अधिक थी.