बीजिंग: कुछ घटनायें अनजाने में ऐसी हो जाती हैं जिसपर हमारा वश नहीं होता है जी हां ऐसे ही चीन में एक महिला अजीबो-गरीब हालात में फंस गई. हुआ दरअसल यह है कि उसका पैर टॉयलेट के गढ्ढे में जाकर फंस गया जिसकी वजह से वह 6 घंटे तक वहीं बैठी रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उसको निकालने के लिए पहले तो घर वालों ने खूब कोशिश की लेकिन उसका पैर टस से मस नहीं हो पाया. बाथरूम में थोड़ी देर बाद लोगों को घुटन महसूस होने लगी और उस पीड़ित महिला की हालत खराब हो रही थी. सारे प्रयत्न विफल होने के बाद प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. प्रशासन की टीम के लोगों ने भी घंटो की मशक्कत की लेकिन फिर भी उसका पैर नहीं निकाला.



आखिरकार टॉयलेट की सीट को तोड़ने का फैसला किया गया लेकिन इसमें डर इस बात का था कि पीड़ित के पैर में चोट आ सकती थी. लेकिन इसके सिवाए कोई और रास्ता न था और कई उपकरणों का इस्तेमाल कर सीट को तोड़ दिया गया.