काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी के पास आज भीड़भाड़ भरे इलाके से गुजरते नाटो के काफिले पर एक आत्मघाती कार हमलावर ने हमला कर दिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के तीन अमेरिकी असैन्य ठेकेदारों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तालिबान ने काबुल के पास माकरोरायन में हमले के पीछे होने से इंकार किया। हालांकि आतंकवादियों ने हाल के हफ्तों में काबुल को लगातार निशाना बनाया है। यह हमला शिनोजादा अस्पताल के पास हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी जिसे पूरी राजधानी में सुना गया।


स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 11 अफगानी आम नागरिक और एक विदेशी की मौत हो गई जबकि 66 घायल हुए। एक बयान में नाटो ने कहा कि विस्फोट में एक अमेरिकी की मौत हो गई जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। ठेकेदारों के नाम सार्वजनिक नहीं किये गये।